मां पूर्णागिरि रामलीला कमेटी बिचपुरी, नौगवानाथ, खेतलसंडा मुस्तजार द्वारा 15वें वर्ष रामलीला मंचन का किया शुभारंभ,स्वास्तिक अस्पताल एमडी डॉ विवेक अग्रवाल मुख्य अतिथि व व्यापार मंडल अध्यक्ष चकरपुर रहे विशिष्ट अतिथि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) मां पूर्णागिरि रामलीला कमेटी बिचपुरी, नौगवानाथ, खेतलसंडा मुस्तजार तत्वाधान में राउमावि बिचपुरी मैदान में आयोजित रामलीला का शुभारम्भ स्वास्तिक अस्पताल के एमडी डॉ. विवेक अग्रवाल ने विधिवत पूजा अर्चना और फीता काटकर किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष चकरपुर गणेश जोशी ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्घाटन अवसर पर शिरकत की।

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. विवेक अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। रामलीला मंचन के माध्यम से हम सभी को अपने जीवन को किस तरह आदर्श का पालन करते हुए व्यतीत करना है इस सिख को अवश्य लेना चाहिए। हर वर्ष होने वाले रामलीला मंचन कार्यक्रम हमें दिखाते हैं की किस तरह एक राजा परिवार जन्म लेने के उपरांत अपने आदर्शों के चलते भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बने।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

वही रामलीला मंचन के प्रथम दिवस को रामलीला कमेटी अध्यक्ष रमेश भट्ट ने मुख्य अतिथियों का आभार जताते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रामलीला मंचन के प्रथम दिवस पर नटी सूत्रधार, नारद मोह, रावण तपस्या, मुनिगणों द्वारा भगवान के अवतार का आह्वान व राम जन्म तक की लीला का मंचन किया गया।स्थानीय राम भक्तो ने बढ़चढ़ कर रामलीला मंचन के प्रथम दिवस में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

इस दौरान ग्राम प्रधान मदन सिंह राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष चकरपुर गणेश जोशी, एमडी ट्रेफोर्ड स्कूल पुष्कर चंद, धीरज पांडे, कैलाश सिंह, भूपेश जोशी, सुरेश चंद राजा, कमेटी उपाध्यक्ष उमेश चंद उम्मी, महासचिव जगदीश चंद, सलाहकार भगवान जोशी, सूरज चंद, उमेद सिंह सामंत, रमेश चंद, उमेद खड़ायत, उप प्रधान हरीश चंद, नारायण दत्त तिवारी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles