लोहाघाट में महासंपर्क अभियान में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु समारोह आयोजित कर किया गया सम्मान,स्थानीय बीजेपी नेताओं ने लिया बुजुर्गो का आशीर्वाद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पार्टी कार्यकर्ता बुजुर्गों के अनुभव,ज्ञान का लाभ उठाकर पार्टी को दें नई उर्जा-विकास शर्मा

लोहाघाट(चंपावत)- बुजुर्ग लोगों के साथ जीवन के लंबे अनुभव ज्ञान का ऐसा खजाना होता है उसे प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को उन्हें अपने माता पिता की तरह सम्मान देने के साथ समय-समय पर उनका हालचाल जानने के साथ उनकी हर समस्या का समाधान करने का उपाय किया जाना चाहिए।यह बात भाजपा के प्रांतीय मंत्री विकास शर्मा ने लोहाघाट में वरिष्ठ जनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी की अध्यक्षता एवं गिरीश कुंवर के संचालन में हुए समारोह में विकास शर्मा ने कहा वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की ऐसी निधि हैं जिनके पास जो भी व्यक्ति जाएगा वह खाली हाथ कभी नहीं लौटेगा बुजुर्गों का आशीर्वाद और उनका मार्गदर्शन हमारा मार्ग प्रशस्त करते हुए भाजपा को हर स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा।

उन्होंने महा संपर्क अभियान में बोलते हुए कहा आज मोदी जी को लोग युगावतार मानते हैं जिस प्रकार गीता में भगवान कृष्ण कहते हैं कि जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है तब वह मनुष्य रूप में जन्म लेते हैं ठीक इसी प्रकार आज देश में व्याप्त चौतरफा संकट से उबरने के लिए मोदी जी को भी उसी ईश्वरीय शक्ति ने भेजा है। यही वजह है कि आज उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में समृद्ध, शक्तिशाली, वैभवशाली एवं पुरातन वैभव को प्राप्त कर दुनिया में अपनी धाक जमा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पूर्णागिरी धाम में वर्ष भर मेला आयोजित करने के साथ ही धाम का ट्रस्ट बनाने की दिशा में भी की जाय पहल,मेले की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए गठित किया जाए पूर्णागिरी विकास प्राधिकरण

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा ने बुजुर्गों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनकी समस्याएं सुनी। नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए कहा आज देश में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को इतना मजबूत करने की जरूरत है जिससे राष्ट्र विरोधी तत्वों के मंसूबों को चकनाचूर किया जा सके। महा जनसंपर्क अभियान में हयात सिंह मेहरा, रूप सिंह बोहरा पद्मादत्त पुनेठा,आर पी ओली, नरेश करायत, कमला पुनेठा, वीवी ओली,गोदावरी बिष्ट, बीडी गहतोड़ी, चंद्रशेखर बगौली, जवाहर बिष्ट, दिनेश पुनेठा, मधु जोशी, जानकी जोशी, आदि तमाम लोगों ने चर्चा में भाग लिया तथा मोदी जी के पीछे चट्टान की तरह खड़ा होने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles