खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी स्कूल की एनसीसी कैडेट महक बिष्ट को मेजर जनरल अतुल रावत ने रुड़की में आयोजित कार्यक्रम में किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म की एनसीसी कैडेट महक बिष्ट को रुड़की में आयोजित कार्यक्रम में एडीजी मेजर जनरल अतुल रावत उत्तराखंड डायरेक्टरेट द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय की एनसीसी कैडेट महक बिष्ट ने 10 से 14 जून 2024 तक सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम भार वर्ग में फुल कंटेंट स्पर्धा में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीतकर विद्यालय,क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन किया। छात्रा की इस विशेष उपलब्धि हेतु मेजर जनरल द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया। छात्रा महक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया SAI द्वारा आयोजित खेलो इंडिया किकबॉक्सिंग वूमेन लीग प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी है। साथ ही 20 से 21अप्रैल 2024 देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर प्रतिभाग कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

छात्रा महक की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने खेल प्रशिक्षक विजय रावत व छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं,सभी छात्र जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें ताकि आप जीत की भावना को महसूस कर सकें। विद्यालय विद्यार्थियों की इस प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी भविष्य में विद्यार्थी नए आयाम स्थापित कर विद्यालय व देश का नाम रोशन करेंगे। सभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त भाव से समर्पित होना पड़ेगा। कठोर परिश्रम और अभ्यास से ही आप सफलता की कहानी लिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, बालकृष्ण थापा, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, अशोक जोशी, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत, विक्रम नाथ, श्रीमती कविता सामंत,श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती ऊषा चौसाली,श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती लिंसी त्यागी, भरत बिष्ट, गोविंद सिंह, कमल इकराल व समस्त विद्यालय परिवार ने महक को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles