चंपावत: लधिया घाटी क्षेत्र को नशामुक्त करने के लिए थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को मातृ शक्ति ने किया सम्मानित,नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की करी सराहना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- श्री रीठा साहिब मीठे रीठे के चमत्कार के लिए दुनिया में प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब के लिए अपनी विशेष पहचान रखने वाली लधिया घाटी को नशामुक्त करने के लिए यहां की महिलाओं ने थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट समेत उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया।

मालूम हो कि थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट द्वारा यहां अपने पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद नशे के कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही किए जाने के बाद यहां के लोगों विशेषकर महिलाओं ने राहत की सांस ली है। थानाध्यक्ष द्वारा घाटी क्षेत्र के सभी गांवों में जबरदस्त अभियान चलाकर पेशेवर धंधेबाजों में नकेल कसे जाने से यहां नशे का कारोबार लगभग ठंडा पड़ गया है। यहां कारोबारियों की ऐसी मनमानी चली हुई थी कि उनके द्वारा लाधिया घाटी इलाके में शराब,स्मैक,चरस आदि का कारोबार किया जा रहा था। जिस पर थानाध्यक्ष ने नकेल कसने का सराहनीय कार्य किया है।

महिलाओं ने थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं के अंतर्मन का दर्द समझते हुए जो कार्यवाही की है,उससे उनका पुलिस पर विश्वास जमा है। इसलिए आज थानाध्यक्ष भट्ट समेत पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।साथ ही आशा व्यक्त करी की पुलिस नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने में सफल होगी।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page