
लोहाघाट(चंपावत)- पंचेश्वर घाटी के कई गाँव में वाइरल का प्रकोप होने से तमाम लोग बिस्तर पकड़े हुए हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक डाo सोनाली मंडल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी योगेश नेगी, के नेतृत्व मे घाटी के अगौरा, पंथ्यूडा कलोरी,गजाल आदि गाँवो मे रोगियों का उपचार कर उन्हे दवाई आदि उपलब्ध कराते हुए परहेज भी बताए।
लोगों में एकाएक तेज बुखार, बदन दर्द, घुटने के नीचे दर्द, सामान्य ख़ासी,जुकाम के लक्षण पाए गए.
चिकित्सा दल ने बताया की स्तिथि सामान्य है।
दल के प्रभावित गाँव में पहुचने से लोगों को काफी राहत मिली हैं।दल मे एएनएम प्रीति भटनागर और आशा कार्यकर्ती नेहा शामिल थी.।






