देहरादून(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में लोकायुक्त चयन समिति की बैठक मुख्यमंत्री आवास में संपन्न हुई। इस चयन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी शामिल हुई। इसके साथ ही नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के प्रतिनिधि सदस्य शामिल हुए।
लोकायुक्त चयन समिति की इस बैठक में समिति में एक और सदस्य को नामित किए जाने के लिए पैनल तैयार किया गया। समिति द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाएगा इसके बाद राज्यपाल सदस्य का नाम तय करेंगे।
बैठक में शामिल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है की जल्द प्रदेश को नया लोकायुक्त मिल सकता है। लेकिन उससे पहले तमाम तरह की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है। जिसमे विधि विशेषज्ञ की नियुक्ति होनी है। जिसको लेकर बैठक की गई और जल्द दोबारा इस विषय पर बैठक होगी।
इस पर बैठक के संदर्भ में भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हमारी सरकार में ये विषय प्रारंभ हुआ है और उस दौरान विधानसभा के उस समय के तत्काल विपक्ष द्वारा इसे प्रवर समिति को सौंपने कि बात की गई थी लेकिन न्यायालय ने इसका संज्ञान लिया और सरकार हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए आगे बढ रही है।