खटीमा: फड़ व ठेले वालों की मनमानी के खिलाफ एसडीएम रविंद्र बिष्ट से मिले खड़ंजा रोड व्यापारी,रोड बाधित करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा नगर के मुख्य बाजार खड़ंजा रोड के दर्जनों निवर्तमान नामित सभासद व वरिष्ट व्यापारी नीरज रस्तोगी के नेतृत्व में ठेले व फड़ वालों की मनमानी को लेकर एक बार फिर खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट से उनके कार्यालय में मिले।

बृहस्पतिवार को खड़ंजा रोड के व्यापारियों ने एसडीएम बिष्ट से कहा की प्रशासन की कार्यवाही के उपरांत एक बार फिर खटीमा खड़ंजा रोड पर फड़ व ठेले वाले मोबाइल स्थिति पर ना होकर सड़क के बीच में एक ही स्थान पर जमावड़ा कर सड़क बाधित करने का काम कर रहे है जिससे स्थानीय व्यापारी सहित तमाम राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है।जबकि इमरजेंसी की स्थिति पर फायर या एंबुलेंस वाहन के भी इस सड़क पर आने में परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

इसलिए फड़ व ठेले वालों की मनमानी पर अंकुश लगा खड़ंजा रोड की व्यवस्था को सुचारू रखने की उन्होंने एसडीएम बिष्ट से मांग की। वही नगर के खड़ंजा रोड की इस समस्या पर एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह स्वयं मौके पर आकर मनमानी करने वाले फड़ ठेले वालों पर कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

उन्होंने कहा कि नगर पालिका के द्वारा फड़ ठेले वाले के लिए वेंडिंग जोन की व्यवस्था भी नहीं की गई है। इसलिए पूर्ण रूप से वर्तमान में उन पर रोक तो लगाई नहीं जा सकती लेकिन इनको खड़ंजे रोड पर मोबाइल स्थिति पर रहने के निर्देश दिए जाएंगे।ताकि स्थानीय व्यापारियों को इनसे कोई परेशानी ना हो साथ ही इमरजेंसी की स्थिति पर फायर या एंबुलेंस इस रोड पर सुचारू रूप से आवागमन कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस अवसर पर नगर पालिका के निवर्तमान नामित सभासद व वरिष्ट व्यवसाई नीरज रस्तोगी, संजय बंसल सहित दर्जनों खड़ंजा रोड व्यापारी तहसील कार्यालय में एसडीएम से मुलाकात के दौरान मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles