प्रीत इंटरप्राइजेज खटीमा में प्रतिष्ठित इंडियन कंपनी आईएफबी के नए प्रोडेक्ट विधायक भुवन कापड़ी ने किए लॉन्च,50 साल पुरानी भारतीय कंपनी के किफायती दामों पर विश्व स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक प्रोडेक्ट खटीमा की जनता को मुहैया कराएगा प्रीत इंटरप्राइजेज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आईएफबी के विश्व स्तरीय इलेक्ट्रिक उत्पाद बेहद किफायती दामों व आसान किस्तों पर प्रीत इंटरप्राइजेज कंजाबाग तिराहा खटीमा से स्थानीय जनता को लेने का अवसर

खटीमा(उधम सिंह नगर) – अब आपके शहर खटीमा में कंजाबाग रोड तिराहे पर स्थित प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक शो रूप प्रीत इंटरप्राइजेज मेक इन इंडिया की पहल को बढ़ावा देने के लिए 50 साल पुरानी भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आईएफबी के विश्व स्तरीय प्रोडक्ट किफायती दामों व आसान किस्तों पर खटीमा की जनता को उपलब्ध कराने जा रही है।गुरुवार को आईएफबी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के नए प्रोडेक्ट की सीरीज को क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने प्रीत इंटरप्राइजेज के ऑनर सुखजीत सिंह,सरदार अवतार सिंह, कुमाऊं डिस्टीब्यूटर नरेश कुमार एरिया सेल्समैन प्रवेश चौहान की उपस्थिति में रिबन काट आईएफबी कंपनी के नए इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की सीरीज को लॉन्च किया।

इस मौके पर आईएफबी कंपनी द्वारा टॉप लोड फ्रंट लोड वाशिंग मशीन,फ्रिज ऑल वेदर एसी माइक्रोवेव सहित दर्जनों प्रोडक्ट कम्पनी के पचास साल पूरे होने पर भारतीय बाजार में उतारे है।जिन्हे खटीमा क्षेत्र के आधिकारिक डीलर प्रीत इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिक शो रूम में लॉन्च किया गया।मुख्य अतिथि भुवन कापड़ी ने इस अवसर पर भारतीय कंपनी आईएफबी के 50 वर्ष पूरे होने की जहां शुभकामनाएं दी वही उन्होंने कहा ही प्रीत इंटरप्राइजेज में आईएफबी प्रोडेक्ट की नई सीरीज की आज लॉन्चिंग की गई है।आईएफबी देश की बेहतरीन इलेक्ट्रोनिक उत्पाद निर्माता कम्पनी है।उनके घर में भी आईएफबी का एसी लगा है जिसका बेहतरीन रिजल्ट है।आईएफबी के आज वॉशिंग मशीन,फ्रिज ऑल वेदर एसी सहित कई उत्पाद लांच हुए जो खटीमा की जनता को प्रीत इंटरप्राइजेज कंजाबाग तिराहे पर स्थित सुखवीर जी के शो रूम में किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: भाजपा सदस्यता अभियान बैठक को लेकर टनकपुर पहुंचे सांसद अजय भट्ट,कार्यकर्ताओ में भरा जोश,सदस्यों को बताया पार्टी की रीढ़

आईएफबी कंपनी के कुमाऊं डिस्टीब्यूटर नरेश अरोरा ने बताया की आईएफबी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का कारखाना गोवा में स्थापित है।कंपनी पिछले पचास सालों से विश्व स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने का कार्य कर रही है। इन 50 सालों में अपने बेहतरीन उत्पादों के दम पर कंपनी ने आम जनता का विश्वास जीतने का काम किया है। कंपनी के नए उत्पादों की सीरीज को पूरे कुमाऊं क्षेत्र में लॉन्च किया जा रहा है। जिसमें कंपनी के फ्रंट लोड वाशिंग मशीन, ऑल वेदर एसी, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव सहित दर्जनों उत्पाद कंपनी ने लॉन्च किए हैं। खटीमा में कंजाबाग तिराहे पर स्थित प्रीत इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक शोरूम कंपनी का आधिकारिक शोरूम है। जिसमें बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद किफायती दामों पर स्थानीय जनता को उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका परिषद टनकपुर के स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने शिरकत कर नगर वासियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ,गांधी मैदान में सफाई अभियान में शिरकत कर आमजन को दिया स्वच्छता का संदेश

वही प्रीत इंटरप्राइजेज के ओनर सुखजीत सिंह आईएफबी कंपनी के 50 साल पूरे होने पर दर्जनों विश्व स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की लॉन्चिंग पर कहा कि खटीमा क्षेत्र की जनता एक बार कंजाबाग तिराहे स्थित प्रीत इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का विजिट करें। बेहद किफायती दामों व आसान किस्तों में आईएफबी कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध हैं।उन्होंने कहा की 1222 की आसान किस्त में टॉप लोड वाशिंग मशीन तो 1922 में एसी को शो रूप का विजिट कर आमजन इन प्रोडेक्ट को अपने घर ले जा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा पखवाड़ा' के तहत केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित रक्तदान शिविर का नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत कर किया शुभारंभ,दर्जनों छात्रों ने किया रक्तदान

भारतीय कंपनी आईएफबी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद लॉन्चिंग के अवसर पर विधायक खटीमा भुवन कापड़ी,प्रीत इंटरप्राइजेज के ऑनर सुखजीत सिंह,सरदार अवतार सिंह,नरेश कुमार,प्रवेश चौहान,वसीम अहमद,तनुज रावत,विनीत यादव,यशवेंदर प्रताप सिंह,हर्ष राज सिंह,प्रियंका तिवारी,किरण,गुड्डू, आशीष,प्रीत,संजीत राना आदि मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page