

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा विधायक विधायक उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी ने आपदा राहत राशि से वंचित सैकड़ों परिवारों व कांग्रेसियों के साथ वंचित परिवारों को अहैतुक राहत राशि देने की मांग को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में सांकेतिक धरना दिया। साथ ही उन्होंने खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित आपदा पीड़ितों को राहत राशि जल्द दिए जाने की मांग की।
इस अवसर पर विधायक भुवन कापड़ी ने कहा की विगत दिनों आई भीषण बाढ़ से खटीमा का संपूर्ण ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र जलमग्न हो गया था जिसके कारण ग्रामीणों, किसानों और व्यापारियों का भारी नुकसान हो गया था। वहीं प्रभावित लोग आज तक उबर नहीं पाए हैं साथ ही अत्यधिक परेशान है। पीड़ित परिवार प्रतिदिन राहत राशि की मांग को लेकर तहसील का चक्कर काट रहे हैं।लेकिन प्रशासन से उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
विधायक कापड़ी ने आरोप लगाया कि आपदा के उपरांत प्रशासन की लापरवाही व गलती से अपात्र लोगों को चेक बांट दिया गया जबकि पात्र लोग आज भी राहत राशि से वंचित और परेशान है। ज्ञापन में लिखा गया है कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में सर्वे कर जो सूची बनाई गई थी उसके हिसाब से राहत राशि का वितरण नहीं किया गया। जिसकी वजह से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के तमाम पीड़ित परिवार राहत राशि से वंचित है। खटीमा के प्रभावित व्यापारी वर्ग भी राहत राशि से वंचित है। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा बनाई गई सर्वे सूची के हिसाब से वंचित परिवारों व व्यापारियों को राहत राशि देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया है कि अगर जल्द ही वंचित प्रभावितों को राहत राशि नहीं दी गई तो कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
विधायक के साथ एसडीएम को ज्ञापन देने वाले लोगो में कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, मान सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बॉबी राठौर, राशीद अंसारी, नासिर खान रेखा सोनकर,अरविंद कुमार,दान सिंह,राजू सोनकर,पंकज टम्टा,प्रवीण बिष्ट,सज्जन पोखरिया,रिहान अंसारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।





