चंपावत: मंच तामली क्षेत्र में 98 लाख की लागत से 08 किमी तरकुली से रूपालीगाड़ तक रोड कटिंग के कार्य का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा किया गया,सीमांत क्षेत्र के लोगो ने सीएम धामी का जताया आभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने हेतु लगातार कार्य किए जा रहे हैं।इसी क्रम में रविवार को मंच तामली क्षेत्र में 98 लाख की लागत से 08 किमी तरकुली से रूपालीगाड़ तक रोड कटिंग के कार्य का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा किया गया। तरकुली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता द्वारा बताया गया कि बहुत बड़ी मांग जो क्षेत्र वासियों व जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ताओं द्वारा कई वर्षों से की जा रही थी जिसे सौगात के रूप में हम सभी को देने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का हृदय की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त करते है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

उपरोक्त संपर्क मार्ग से रियासी बमनगांव, तरकुली, आमड़ा , आमनी, आदि दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा।
विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा मुख्यमंत्री धामी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराया गया। साथ ही स्थानीय लोगों को कहा कि इस सड़क के बनने से रिवर्स पलायन होगा और पर्यटन के रूप में यह तल्लादेश बहुत विकसित होगा ।यहां के स्थानीय युवाओं को व नागरिकों को रोजगार हेतु कृषि, उद्यान एवं पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल द्वारा बताया गया कि इस सड़क के बनने से टनकपुर से तरकुली की दूरी बहुत कम हो जायेगी। इससे पहले चम्पावत होते हुए मंच तामली जाना पड़ता था। इसके बनने से 60 किमी की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही तामली से रूपालीगाढ़ टनकपुर का कार्य भी प्रगति में है। इन दोनों मार्ग के बनने से तल्ला देश जाने वाले ग्रामीण निवासियों को आवागमन की की अच्छी सुविधा प्राप्त होगी साथ में समय का भी बचत होगी तथा आने वाली वक्त में तल्लादेश को पर्यटन मानचित्र में स्थान मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस दौरान सदस्य वन विकास निगम हरीश भट्ट,वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह महर,मंडल अध्यक्ष तल्लादेश कैलाश सिंह बोरा, किसान मोर्चा अध्यक्ष देव जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जोशी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भुवन बिष्ट,भूतपूर्व प्रधान पान सिंह, मातृशक्ति, युवाशक्ति सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles