आदर्श बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज खटीमा में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज 2023 का हुआ आयोजन,21 विद्यालयों के 63 बच्चों व संबंधित मार्गदर्शक अध्यापकों ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- समग्र शिक्षा अभियान द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज 2023 का आयोजन आदर्श बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज खटीमा में दिनांक 27 सितंबर, 2023 को आयोजित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत की अध्यक्षता में विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना कुमारी, मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्र शेखर जोशी, कार्यक्रम समन्वयक निर्मल न्योलिया, प्रशासनिक अधिकारी सुदर्शन गहतोड़ी, एपीएफ एसिसिएट आलोक और प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति में प्रातः 9 बजे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रथक प्रथक आयोजित विज्ञान क्विज में 21 विद्यालयों के 63 बच्चों और संबंधित मार्गदर्शक अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम चरण में लिखित टेस्ट के माध्यम से की गई स्क्रीनिंग में पांच टीमों को चयनित कर मुख्य क्विज में सम्मलित किया गया।


एक टीम में विद्यालय से चयनित तीन बच्चे प्रतिभाग किए।
क्विज चार राउंड में संपन्न किया गया:
विजुअल, ऑडियो, एक्सटेंपोर, रैपिड फायर और बजर राउंड।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

जूनियर वर्ग में
प्रथम स्थान: राजीव नवोदय विद्यालय के भव्य सचान, जसमीत कौर, अनोखी सिंह।
दूसरा स्थान: राणा प्रताप इंटर कॉलेज के अकरम, चिराग, आयशा।
तीसरा स्थान: जी आई सी बग्घा के रजनीश, कशिस, अंजलि ने प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया

जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान: राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के ललित पंत, भूमिका मनराल, अर्शदीप कौर।
दूसरा स्थान: जी आई सी झनकट के सोनी मुनौला, काजल, प्रियांशु।
तीसरा स्थान: निर्मला इंटर कॉलेज, नौसर के श्रद्धा, अयान अली, धीरज कुशवाहा ने प्राप्त किया।समग्र शिक्षा के माध्यम से बच्चों को मेडल, विद्यालयों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र दिए गए और जलपान की व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

क्विज का संचालन रत्नाकर पाण्डेय, मेघा जोशी और एकता रस्तोगी द्वारा किया गया।
विज्ञान अध्यापक अरविंद शर्मा, रवींद्र सिंह, अमन, रवींद्र सिंह, नवीन उपाध्याय, नेहा, कीर्ति गहतोड़ी, हेमा कापड़ी, हेम चन्द्र जोशी, महेंद्र सिंह, रश्मि सिंह, योगेंद्र सिंह और पंकज कुमार द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट का संपादन और क्विज का मूल्यांकन किया।
जिले स्तर पर विज्ञान क्विज अक्टूबर माह में आयोजित कराया जाएगा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page