खटीमा: राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों में डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी के मोहित ने गोल्ड व वेदांत ने जीता सिल्वर मेडल,शिक्षा के साथ खेलो में भी प्रतिभा निखर रहा डायनेस्टी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- 5वीं राज्य स्तरीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं में सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्र मोहित पोखरिया ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड व वेदांत कन्याल ने हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में विवि परिसर के स्टीवेंसन स्टेडियम में जिला एथलेटिक संघ की ओर से एथलेटिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:खन्स्यू थाना पुलिस द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई प्रकरण पर पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू ने संभाला मोर्चा,ग्रामीणों के साथ एसपी सिटी से मिल आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

दिनांक 20 सितंबर से 27 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में लगभग सात प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चन्द्र भट्ट ने मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों व विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि जब आप प्रतिस्पर्धा कर रहे हों तो आपको आत्मविश्वास से भरपूर होना चाहिए। किसी भी छात्र को जीवन में असफलता से नहीं डरना चाहिए क्योंकि यही सफल होने का रास्ता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार का पैर फिसलने से शारदा नहर में बहा,खोजबीन को जल पुलिस का शारदा नहर में सर्च अभियान जारी

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, भरत बिष्ट, परविंदर खाती, दया किशन पंत, मनीष कुंवर, कमल इकराल, हरीश भट्ट,एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, गिरीश जोशी, ललित मोहन कापड़ी, करम सिंह ज्याला,श्रीमती ऊषा चौसाली,श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती शिल्पा सक्सेना,श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती ऊषा भट्ट, व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page