चंपावत:आपदा के समय खुद मोर्चा सँभालने उतरे जिलाधिकारी,युद्धस्तर पर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलवाने का कार्य की कर रहे मॉनिटरिंग,टॉर्च लेकर रात में खड़े रहे जिलाधिकारी, जेसीबी को दिखाते रहे रास्ता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – भारी वर्षा से बाधित आवागमन को सुचारु कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात स्वयं राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर धौन बस्टिया पहुँचे।अंधेरे के बीच जिलाधिकारी ने हाथ में टॉर्च लेकर भूस्खलन से ढके मार्ग का निरीक्षण किया और जेसीबी मशीनों को मलवा हटाने में दिशा देने के लिए खुद टॉर्च पकड़कर रोशनी दिखाते खड़े रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ से संबंधित सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरे करने के निर्देश, दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री

जिलाधिकारी की यह तत्परता देखकर मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी दोगुने उत्साह और जोश के साथ कार्य में जुट गए।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग को हर हाल में सुचारु करना प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि,शहीदों के परिजनों को भी किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यातायात वैकल्पिक मार्गों से नहीं, बल्कि मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से ही संचालित होना चाहिए।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को आदेश दिए कि मार्ग को शीघ्र खोलने हेतु युद्धस्तर पर कार्य किया जाए और जब तक सड़क समस्त बाधित जगहों पर पूरी तरह से चालू न हो, तब तक जेसीबी मशीनें और अन्य संसाधन लगातार कार्यरत रहें।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा; भारी बरसात उपरांत नगर से जल निकासी हेतु नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ उतरे ग्राउंड जीरो पर,मानव संसाधन व मशीनों के माध्यम से नगर के वार्डो का दौरा कर किए जल निकासी के प्रबंध

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग दीपक जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles