खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 36 विद्यार्थियों की माताएं कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित,उत्तराखंड सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को किया जाता इस सम्मान से सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के 36 विद्यार्थियों की माताओं को स्व.कमला नेहरू पुरस्कार से नवाजा गया। उत्तराखंड सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को यह सम्मान दिया जाता है। विद्यार्थियों की माताओं को उपहार स्वरूप धन राशि प्रदान की जाती है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों की सभी माताओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विगत वर्षों से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की अनेक माताओं को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा, में सत्र 2023-24 एवं 2022-2024 के उर्तीण एवं मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मान एवं पुस्कार वितरण हेतु कौशल दीक्षांत समारोह-2024 का किया गया आयोजन,जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा रही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि

डायनेस्टी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जिसमें एक साथ इतने विद्यार्थियों की माताओं का चयन उपरोक्त पुरस्कार हेतु हुआ है। इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों की एकजुट मेहनत से यह आयाम स्थापित हुआ है।
विद्यालय विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, रमेश जोशी, अशोक जोशी, विजय कुमार कलकुरिया, प्रमोद कुमार तलनिया, श्रीमती चंद्रा भंडारी, गीता भट्ट, पूरन पांडेय, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत,श्रीमती माया जोशी, श्रीमती मंजू चंद, श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती ऊषा चौसाली,श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती ऊषा भट्ट , श्रीमती लिंसी त्यागी , श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती कल्पना चंद, दिगंबर भट्ट,दया किशन पंत,ललित कापड़ी, हरीश भट्ट, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, गिरीश जोशी, अर्जुन बिष्ट, आदि उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page