आंदोलन: एसएसबी के गुरिल्लों ने कचहरी परिसर में दिया धरना एवं प्रदर्शन,एक बार फिर को नौकरी व पेंशन की मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- एसएसबी के गुरिल्लों द्वारा लंबे समय से अपना संघर्ष जारी रखते हुए मंगलवार को कचहरी परिसर में धरना दिया और प्रदर्शन किया। इससे पूर्व नगर के प्रसिद्ध रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद भगवान शिव का आशीर्वाद लिया तथा नारेबाजी के साथ कचहरी परिसर पहुंचे।

गुरिल्ला संगठन के शीर्ष नेता ब्रह्मानंद डालाकोटी ले गुरिल्लों की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह उत्तराखंड एवं देश का ऐसा आंदोलन है, जिसे 5000 दिन से लगातार संचालित किए जाने के बावजूद भी आंदोलनकारियों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। लेकिन हमने अपनी उम्मीदों को नहीं छोड़ा है। उन्होंने पिछले 17 सालों से चलाए जा रहे आंदोलन में हुए अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा कि समय-समय पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गुरिल्लों को समायोजित करने के आदेश तो दिए गए, लेकिन उनका कभी भी व्यवहारिक रूप में क्रियान्वयन नहीं किया गया। श्री डालाकोटी ने कहा कि आज देश चौतरफा आतंकवाद के घेरे में आता जा रहा है। इस कार्य में एसएसबी के गुरिल्लों की महत्वपूर्ण भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुनः अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि जब तक गुरिल्लों को न्याय नहीं मिलता है, तब तक हुए अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

इस अवसर पर चंपावत जिले में आंदोलन की लगातार अलख जगाने वाले जिलाध्यक्ष ललित बगौली ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि एसएसबी के गुरिल्लों को सम्मान दिलाने के लिए हमने अपनी क्षमता से बाहर जाकर ऐसा संघर्ष किया कि आज मैं स्वयं पुलिस की लाठियों की मार से विकलांग हो गया हूं। उन्होंने सभी साथियों से सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने नेताओं को भी चेतावनी दी कि अब वह आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस अवसर पर सुरेश गहतोड़ी, गोपाल राणा, गोपाल मनराल, मोहन खर्कवाल,जीवन जोशी, रूद्र सिंह केडी सूतेडी, ललित मोहन जोशी, खिलानंद पंत, लक्ष्मी देवी, माया देवी, मीरा देवी ने भी विचार रखे। गुरिल्लों ने एसडीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles