लोहाघाट(चंपावत)- नगर पालिका लोहाघाट में नगर सीमा से लगे मीट व्यापारियों पर बगैर लाइसेंस के मीट बेचने पर कड़ी कार्रवाई की है। नगर पालिका लोहाघाट के ईओ पूरन सिंह बोहरा नेतृत्व में नगर पालिका परिषद टीम द्वारा लोहाघाट नगर पालिका क्षेत्र से लगे हिटलर मार्केट में मीट व्यापारियों की दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में मीट व्यापारियों के पास मीट बेचने का लाइसेंस नहीं पाया गया तथा दुकानो में काफी गंदगी व पॉलिथीन पाई गई। जिस पर ईओ ने हिटलर मार्केट में अवैध रूप से खुली मीट की दुकाने पाये जाने पर 6 व्यापारियों का तीन हजार रुपये का चालान किया।
ईओ पूरन सिंह बोरा ने कहा अधिकतर मीट व्यवसायी बिना लाइसेंस के मांस बेचते पाए गए तथा कुछ व्यवसायों द्वारा दुकानों के आगे गंदगी भी की है। उन्होने कहा लोहाघाट क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग मीट व्यापारियों ने अवैध रूप से दुकाने खोली गई है।
ईओ ने कहा सभी मीट व्यापारियों को मीट मंडी में ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं अन्यत्र दुकान खोलने की स्थिति में संबंध के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। अभियान अभियान में प्रमोद महर, राजकुमार बिष्ट, कैलाश उपाध्याय, पियूष पांडेय, संदीप बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।