नैनीताल: उत्तरांचल महासंघ,मुम्बई द्वारा गोस्वामी सरस्वती विद्या मंदिर, कालाढूंगी, नैनीताल में कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास की गई स्थापना,संस्था ने उत्तराखंड में चौथा आधुनिक कंप्यूटर स्मार्ट क्लास सेंटर किया स्थापित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मुम्बई से पहुंचे संस्था के वरिष्ट सदस्य भीम सिंह राठौर, लक्ष्मी घिल्डियाल, मनमोहन घिल्डियाल, पुष्पा सेमवाल,अश्रुपी ध्यानी एवम कैलाश चन्द रहे कार्यक्रम में मौजूद

नैनीताल(कालाढूंगी) – उत्तरांचल महासंघ,मुम्बई द्वारा शनिवार 24 फरवरी, 2024 को गोस्वामी सरस्वती विद्या मन्दिर , कालाढूंगी में कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास हेतु 2 कंप्यूटर और 2 प्रोजेक्टर दिए।
उत्तरांचल महासंघ, मुम्बई से वरिष्ट सदस्य भीम सिंह राठौर, लक्ष्मी घिल्डियाल, मनमोहन घिल्डियाल, पुष्पा सेमवाल, अश्रुपी ध्यानी एवम कैलाश चन्द विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

खटीमा क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षविद् अंजू भट्ट ने इस प्रोग्राम में विशेष रूप से सहभागिता की।
उद्घाटन समारोह में संस्था के सदस्यों भीम सिंह राठौर, लक्ष्मी घिल्डियाल, पुष्पा सेमवाल एवम कैलाश चन्द ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों को परीक्षा के लिए टिप्स दिए। शिक्षाविद अंजू भट्ट ने बड़े बच्चों को उत्तराखंड सरकार की विभिन्न प्रोत्शाहन योजनाएं इंस्पायर अवार्ड, तरह तरह के एंट्रेंस एग्जाम इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। संस्था के सदस्यों ने स्कूली मेधावी छात्राओं को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत और संस्था का आभार प्रकट किया गया। साथ ही ये भी भरोसा दिलाया कि इस सेंटर में बच्चों को आधुनिक कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से सभी बच्चों को समय समय पर रूबरू कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

उत्तरांचल महासंघ द्वारा कुमाऊं मंडल में ये दूसरा और उत्तराखंड में चौथा आधुनिक कंप्यूटर स्मार्ट क्लास सेंटर है।संस्था इसके अलावा उत्तराखंड के कई पिछड़े गांवों में महिला स्वरोजगार हेतु सिलाई एवम कताई केंद्र चला रही है। संस्था मुंबई और आसपास से प्रवासी उत्तराखंडी लोगों को जोड़कर ऐसे प्रोजेक्ट के लिए धन एकत्रित करके इस तरह के प्रयासों में लगी है।संस्था ने आगे भी अपने इस अभियान को जारी रख उत्तराखंड के जरूर मंद स्कूली बच्चो को आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने हेतु स्मार्ट क्लासों को विभिन्न क्षेत्रों में मुहैया कराए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles