नगर पंचायत बनबसा स्वच्छता पखवाड़ा में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने की शिरकत,नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दे अपने आसपास स्वच्छता रखने की दिलाई शपथ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने अपनी एक दिवसीय चंपावत दौरे में बनबसा नगर पंचायत के स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत की।बनबसा बस अड्डे के समीप शहीद स्मारक पर सांसद अजय भट्ट ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी
दीपक बुढ़लाकोटी
नगर पंचायत के कार्मिक पर्यावरण मित्र सहित स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता व स्थानीय जन को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।साथ ही आमजन से अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की गई।

इससे साथ ही सांसद अजय भट्ट ने शहीद स्मारक स्थल पर नगर पंचायत बनबसा के स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान में सांकेतिक रूप में सफाई कर सभी लोगो को स्वच्छता रखने का संदेश दिया।सांसद अजय भट्ट ने इस अवसर पर कारगिल शहीद खीम सिंह कुंवर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद स्वच्छता के संदेश को अगर किसी ने आगे बढ़ाया है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की मुहिम को पूरे देश में आगे बढ़ाया जा रहा है। आज उन्होंने बनबसा नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत कर सभी को स्वच्छता की शपथ दिला आपने आस पास स्वच्छता रखने की अपील की है। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब स्वच्छता अभियान के सफलता के बूते भारत विश्व के स्वच्छ देशों में अव्वल नंबर पर आ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश,प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की करी कामना

वही स्वच्छता पखवाड़े तहत अधिशाषी अधिकारी दीपक बुढ़लाकोटी के निर्देशन में पर्यावरण मित्रों ने बस अड्डे सहित नगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया।साथ ही आमजन को गीले कूड़े की जानकारी सहित आपने आस पास स्वच्छता रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी व पूर्व दर्जा मंत्री कैप्टन शेर सिंह दिगारी से उनके चकरपुर (महतगांव)आवास पहुंच की मुलाकात,जाना उनके स्वास्थ्य का हाल,कैप्टन दिगारी को प्रदेश के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों का भी मिलता रहा है सम्मान

वही स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट की उपस्थिति में नगर पंचायत के ईओ दीपक बुढ़लाकोटी,वरिष्ट बीजेपी नेत्री हेमा जोशी,जतिन सिंह देउपा,
जगदीश जोशी,नंदन खड़ायत,अमित पांडे,हिमांशु बिष्ट,सतीश गोयल,दीपक तिवारी,जनक चंद,आदि नगर पंचायत कार्मिक व स्थानीय जन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित,सीएम धामी के सख्त रुख उपरांत प्रदेश भर में अधिकारियों पर लगातार हो रही कड़ी कार्यवाही
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles