नानकमत्ता: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश,प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की करी कामना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता(उधम सिंह नगर) – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को रुद्रपुर दौरे के बाद अपने गृह क्षेत्र खटीमा दौरे पर पहुंचे।खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकमत्ता पहुंच श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका।
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
सीएम धामी ने गुरुद्वारे में पहुंचे श्रद्धालुओं से भी आत्मीय मुलाकात की।

हम आपको बता दे की शुक्रवार को सीएम धामी रुद्रपुर में होने वाले एक लाख करोड़ के निवेश समारोह में देश के गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित प्रतिभाग करने के कार्यक्रम से पहले उक्त समारोह की तैयारियों का जायजा लेने रुद्रपुर पहुंचे थे।रुद्रपुर से प्रस्तावित कार्यक्रम का जायजा उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर दौरे से अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे।खटीमा से पहले
सीएम धामी ने उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में स्थित सिख धर्म के प्रसिद्ध धर्म स्थल श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए कामना की। उन्होंने गुरुद्वारे में दर्शन कर शांत वातावरण में कुछ समय व्यतीत किया एवं सिख परंपराओं और संतों की शिक्षाओं को नमन किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा,प्रदेश में हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर किया गया पौधा रोपण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में उपस्थित छोटे बच्चों से आत्मीय संवाद किया, उन्हें स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया और शिक्षा व सेवा की भावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
बच्चों के चेहरों पर मुख्यमंत्री से मिलने का विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिला।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नानकमत्ता साहिब केवल एक तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक केंद्र है जो सेवा, करुणा और समानता जैसे मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन का अद्वितीय केंद्र बनता जा रहा है, और राज्य सरकार इस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को हरेला पर्व की शुभकामनाएं भी दीं और प्रदेश को हरित, स्वच्छ एवं विकसित उत्तराखंड बनाने के संकल्प को दोहराया।मुख्यमंत्री के साथ प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री का अंगवस्त्र अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व के अवसर पर बूम वन रेंज के विभिन्न वन अनुभागों में चलाया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान ,एक पेड़ मां के नाम संदेश के साथ रोपित किए गए सैकड़ो पोंधे
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles