नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम हत्याकांड में तीन षड्यंत्रकारी ओर हुए गिरफ्तार,एसएसपी ने नानकमत्ता थाने में दी अपडेट,अब तक सात सलाखों के पीछे,शूटर अभी भी फरार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता(उधम सिंह नगर)- नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में उधम सिंह नगर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन षड्यंत्रकारी को ओर गिरफ्तार किया है। उक्त मामले की जानकारी एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने नानकमत्ता थाने पहुंच मीडिया से साझा की। इस अवसर पर एसएसपी ने मीडिया को बताया कि बीते 28 मार्च को नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो लोगो द्वारा गोली मार कर की गई नृशंस हत्या मामले में पुलिस ने जांच उपरांत चार षड्यंत्रकारी जहां पहले गिरफ्तार किए थे।वही सीसीटीवी कैमरा अवलोकन व हत्याकांड मामले में गहन जांच उपरांत तीन षड्यंत्रकारी को पुलिस टीम ने फिर गिरफ्तार किया है।जो की बाबा तरसेम सिंह जी की हत्या करने वाले दोनो शूटर को हथियार व अन्य चीजें मुहैया कराने के आरोपी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

गिरफ्तार षड्यंत्रकारियों में पिछले तीन महीनों से शूटर को विभिन्न सहायता प्रदान करने वाले परगट सिंह को गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावा शूटर को हथियार उपलब्ध कराने वाले जसपाल व सोनू गिल को गिरफ्तार किया गया है। जसपाल व सोनू गिल हाड़कोर क्लिमिनल है।जिनके ऊपर हत्या के कई मुकदमे दर्ज है। बीते 17 मार्च को ही इन्होंने शूटर को बाजपुर में हथियार उपलब्ध कराए थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

वहीं एसएसपी ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाले षड्यंत्रकारी सुलतान सिंह नामक व्यक्ति का जांच उपरांत नाम सामने आया है। जबकि हत्या के बाद फरार जो मुख्य दोनो शूटर है उनके ऊपर पहले ही एक लाख का ईनाम पुलिस घोषित कर चुकी है।जल्द पुलिस इस हत्याकांड में प्रमुख षड्यंत्रकारियों व शूटर्स तक पहुंच उन्हे गिरफ्तार करने के प्रयास करेंगी।फिलहाल उक्त हत्याकांड में तीन षड्यंत्रकारी सहित कुल सात षड्यंत्रकारी पुलिस टीम अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles