नानकमत्ता(उधम सिंह नगर)- नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में उधम सिंह नगर पुलिस ने एक बार फिर दो ओर षड्यंत्रकारी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनो अपराधियों पर यूपी के विभिन्न थानों में हत्या,लूट, गैंगस्टर जैसे जघन्य अपराध के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। जबकि इससे पहले पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल सात षड्यंत्रकारी गिरफ्तार किए थे।वही यूपी निवासी सुलतान सिंह व सतनाम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अभी तक कुल नौ लोग हत्या के षड्यंत्र कारी जेल भेजे जा चुके है।
जबकि हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो शूटरों में से एक शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू हरिद्वार जनपद में पुलिस व एसआईटी से मुठभेड़ में एनकाउंटर किया जा चुका है।फिलहाल शनिवार को नानकमत्ता थाने में एसएसपी उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी ने प्रेस कान्फ्रेस कर बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में शामिल दो षड्यंत्रकारी सतनाम सिंह निवासी सतनाम सिंह निवासी जिला शाहजहांपुर यूपी व सुलतान सिंह निवासी बिलासपुर उतर प्रदेश को मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में गिरफ्तार किया है।दोनो हो आरोपियों ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या हेतु अन्य षड्यंत्रकारियों के साथ मीटिंग कर योजना बनाने व दोनो हत्यारोपी शूटरों को पैसा मोबाइल हथियार व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में संलिप्त पाए गए है।जबकि सुलतान सिंह शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू से सीधा संपर्क करने में भी प्रकाश में आया है।
उक्त हत्याकांड में एक शूटर अभी भी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है।फिलहाल दोनो गिरफ्तार षड्यंत्रकारियों को जेल भेजा जा रहा है।अभी तक उधम सिंह नगर पुलिस 9 षड्यंत्रकारी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।वही एक शूटर का एनकाउंटर किया जा चुका है। दोनो गिरफ्तार षड्यंत्रकारियों में एक यूपी के इंडो नेपाल बॉर्डर लखीमपुर इलाके से तो दूसरा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।फिलहाल एक मुख्य शूटर अभी भी फरार चल रहा है।