नानकमत्ता थाना निवासी आइटीबीपी के जवान पर खटीमा कोतवाली में हुआ मुकदमा दर्ज, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का लगा आरोप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर ग्राम पिपलिया पिस्तौर थाना नानकमत्ता निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण का आरोेप लगाया है। युवती की तहरीर पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने नाना होता थाना क्षेत्र के पिपलिया विस्तार निवासी आइटीबीपी के जवान पर आईपीसी की धारा 376 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा

पूरे मामले के अनुसार शनिवार को खटीमा पुलिस को युवती द्वारा सौंपी तहरीर मे बताया गया कि उसकी दोस्ती पिपलिया पिस्तौर निवासी आइटीबीपी मे कार्यरत जवान से हो गयी थी। जिसके बाद वह उसके घर आने-जाने लगा था। युवती के घर वालों ने जब युवक से शादी की बात की तो वह शादी के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद वह युवती को घुमाने ले जाने लगा। तहरीर मे युवती ने बताया कि इसी बीच दि0 1 फरवरी 2021 को वह उसको घुमाने के बहाने एक होटल मे ले गया। होटल ले जाने के बाद वह उसके साथ छेड़कानी करने लगा व जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। युवती उसका विरोध करने लगी। तो युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। जिसके बाद वह लगातार शादी का झांसा देकर उसका शारिरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगा। इसके बाद युवती ने अपने साथ हुयी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने युवक को घर बुलाया। युवक परिजनों को शादी का आश्वासन देकर चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को किया रवाना
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन

वही जब युवती 1 मार्च 2021 को युवक से सम्पर्क कर सगाई करने को कहा तो वह और उसके परिजन मुकर गये। युवती द्वारा बार-बार इस बारे में पूछा जाने लगा तो वह गन्दी-गन्दी गालियां बकने लगा व जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पिपलिया पिस्तौर निवासी युवक के विरूद्व आइपीसी की धारा 376,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles