एसएसजे विश्वविद्यालय चंपावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट बने आईएनओ उत्तराखंड के जनरल सेकेट्ररी,इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनन्त बिरादर ने की भट्ट के उत्तराखंड जरनल सेकेट्री बनाए जाने की घोषणा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनन्त बिरादर द्वारा उत्तराखंड का जनरल सेक्रेटरी घोषित किया गया है।डॉ नवीन भट्ट पूर्व में कुमाऊँ विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके है।

डॉ नवीन भट्ट की दर्जनों से अधिक पुस्तकें प्रकाशित होने के साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 35 से अधिक शोध पत्र भी प्रकाशित होने के साथ ही राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों के आयोजन के साथ ही देश भर में अनेकों स्थानो पर निःशुल्क योग शिविरों का संचालन भी किया जाता है।डॉ भट्ट के निर्देशन में अनेकों शोध छात्र शोध कार्य भी कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,

वर्तमान में डॉ नवीन भट्ट सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी भी है। बताते चले कि डॉ नवीन भट्ट खटीमा महाविद्यालय में उपसचिव, महासचिव ,अध्यक्ष रहे। अखिल भारतीय परिषद के अनेकों पदों का निर्वहन करने वाले डॉ भट्ट बचपन से ही आर एस एस के खांटी स्वयं सेवक है।

डॉ नवीन भट्ट भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भी है।आई एन ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ भट्ट के मनोययन पर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ भट्ट के पास अच्छा सामाजिक कार्यों के काम करने का लंबा अनुभव है। डॉ भट्ट जनरल सेक्रेटरी मनोनयन पर आई एन ओ के कार्यो में तेजी आएगी। आई एन ओ को मजबूती मिलेगी

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम. कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री एल.एल.पी. का किया शैक्षणिक भ्रमण,उद्योग और शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक सराहनीय पहल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles