खटीमा में नवरात्रि पर्व की धूम,डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में भी आस्था व उल्लास से मनाया गया नवरात्र पर्व,कन्याओं का पूजन कर प्रसाद वितरण का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म में नवरात्र पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नव दुर्गा माता व श्री राम चरित मानस के अनेक किरदारों की पोशाकें पहनकर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्याओं का पूजन कर सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र पर्व नौ देवियों की पूजा के साथ-साथ बुराई पर विजय का पर्व है।
दशहरा हिंदुओं के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है,दशहरा का पर्व राक्षस रावण पर भगवान राम की जीत का प्रतीक है। संस्कृत में दशहरा शब्द का अर्थ है 10 बुराइयों से छुटकारा प्राप्त करना है। यह हिंदू धर्म में बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने वाले त्योहारों में से एक है।

विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह नवरात्र सभी के जीवन में उमंग, उत्साह, खुशहाली का संचार करें,और आपके सभी कष्टों को दूर करें।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, दिगंबर भट्ट, नरसिंह कुंवर, श्रीमती रेनू उपाध्याय, उधम सिंह, अशोक जोशी, हरीश भट्ट,श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती शिल्पा सक्सेना,श्रीमती हेमा भट्ट, श्रीमती ऊषा भट्ट, पूरन चंद्र पाण्डेय, रमेश चंद्र जोशी, गिरीश जोशी व विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक -अध्यापिकाओं ने समस्त अभिभावकों व क्षेत्रवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page