खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल 78 यूके बटालियन के एनसीसी कैडेट कमल मौनी थल सेना कैंप दिल्ली के लिए हुए चयनित,कमल कैंप में उत्तराखंड राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा व 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी सीनियर विंग के एनसीसी कैडेट कमल मौनी का चयन थल सेना कैंप दिल्ली के लिए हुआ है। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कैडेट को चार से पांच कैंप के कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा। सभी कैंपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छात्र कमल का चयन थल सेना कैंप दिल्ली के लिए हुआ है। जहां पर छात्र उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने कहा कि यह राज्य, क्षेत्र व विद्यालय के लिए गर्व का पल है कि दूरस्थ क्षेत्र से भी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के बल पर सभी क्षेत्रों में स्वयं को प्रदर्शित कर रहे हैं। छात्र का उत्तराखंड राज्य से चयनित होना सभी के लिए एक प्रेरणा है।विद्यार्थी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं,सभी छात्र जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें ताकि आप जीत की भावना को महसूस कर सकें। विद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी भविष्य में विद्यार्थी नए आयाम स्थापित कर विद्यालय व देश का नाम रोशन करेंगे। । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कठोर परिश्रम और अभ्यास से ही आप सफलता की कहानी लिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, अशोक जोशी, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत, विक्रम नाथ, श्रीमती कविता सामंत,श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती ऊषा चौसाली,श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती लिंसी त्यागी,श्री भरत बिष्ट, गोविंद सिंह, कमल इकराल व समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles