गुलदार की खाल के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार,टनकपुर शारदा वन रेंज को मिली बड़ी सफलता,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)- उत्तराखण्ड खण्ड के नेपाल सीमा से लगे चम्पावत जिले के नेपाल सीमा से लगे टनकपुर इलाके को वन्य जीव तस्करी जे लिहाज से तस्करी का मुख्य केंद्र जहां माना जाता है।वही नेपाल के रास्ते वन्य जीव तस्कर अक्सर उत्तराखण्ड के इस इलाके में सक्रिय देखे भी जाते है।इसलिए वन विभाग की टीम अक्सर वन्य जीव तस्करी को नाकाम करने को इस इलाके में अलर्ट में रहती है।वन विभाग की इस चौकसी के चलते एक बार फिर से वन विभाग ने नेपाल से आ रही गुलदार की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई
नेपाली वन्य जीव तस्कर बलराज

पूरे मामले के अनुसार चम्पावत जिले के टनकपुर शारदा वन रेंज कर्मियों ने गुलदार की खाल के साथ नेपाली तस्कर को टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर टनकपुर तहसील क्षेत्र से लगे नेपाल राष्ट्र के ब्रहमदेव इलाके का निवासी है। वही पकड़े गए तस्कर के खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों ने वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शारदा वन रेंज के एसडीओ आर के मौर्या ने मीडिया को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग को जानकारी मिली कि एक वन जीव तस्कर गुलदार की खाल लेकर पूर्णागिरि मार्ग से निकलने वाला है।जिस पर वन विभाग ने मार्ग की चारो तरफ से घेरा बंदी कर दी।जिसके चलते वन विभाग ने उस मार्ग से गुजरते वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर किया।जिसकी तलाशी लेने पर एक गुलदार की खाल उसके पास से बरामद हुई है।जिसे तस्कर प्लास्टिक के थैले में रख कर लाया रहा था।पूछताछ में तस्कर द्वारा स्वंयम का नाम बलराज सार्की पुत्र नंद राम सार्की निवासी वार्ड नम्बर 9 बह्मदेव नेपाल राष्ट्र बताता है।वही बरामद गुलदार की उम्र ढाई से तीन वर्ष के करीब आंकी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाली तस्कर नेपाल से टनकपुर में गुलदार की खाल की सप्लाई करने आया था।इसलिए वह विभाग की टीम तस्कर के लोकल सम्पर्क भी तलाश रही है।ताकि वन्य अपराध से जुड़े अन्य लोगो को भी पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प

फिलहाल वन अधिकारियो द्वारा आरोपी व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में ला उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।वही गुलदार की खाल के साथ नेपाली वन्य जीव तस्कर को दबोचने वाली टीम में एसडीओ शारदा वन रेंज आर के मौर्य, रेंजर महेश सिंह बिष्ट,राकेश शाह सहित अन्य वन कर्मी साथ रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles