खटीमा: लायंस क्लब की नई कार्यकारणी का हुआ गठन,लायन जीडी जोशी क्लब अध्यक्ष पर हुई ताजपोशी,सचिव का पदभार लायन अजय त्रिवेदी को मिला,कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे ओशो आमिर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा मेलाघाट रोड स्थित लायंस पब्लिक स्कूल सभागार में 17 जुलाई 2024 को लायंस क्लब खटीमा के अधिष्ठापन समारोह भव्य तरीके से आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात क्लब की प्रथम लेडी श्रीमती ममता जोशी द्वारा ध्वज वंदना से की गई।

लायंस क्लब खटीमा के अधिष्ठापन समारोह में आए सभी अतिथियों का इंस्टालेशन चेयरमैन लायन देवेंद्र भट्ट द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।जिसके बाद लायन जी०डी० जोशी को लखनऊ से आए 321-B1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने PMJF मुकेश जैन ने द्वारा सर्वसम्मति से लायंस क्लब खटीमा का नवनियुक्त अध्यक्ष घोषित किया गया।उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष जी०डी० जोशी को गैंबल देकर उनकी क्लब की उपयोगिता बता उम्मीद जताई की जोशी अध्यक्ष के रूप में संगठन को बेहतरीन रूप से संचालित कर आगे ले जाने का काम करेंगे।इस अवसर पर संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष की पिन लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

वही संस्था के पूर्व अध्यक्ष लॉयन मनोज तिवारी द्वारा सम्मान पूर्वक उनको अध्यक्ष पद पर विराजित किया गया। मंडलाधीश ने लॉयन्स क्लब खटीमा द्वारा रक्तदान शिविर में दिए रक्तदान हेतु सभी रकतदान दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नए जोन चेयरपर्सन लायन बसंत जोशी को उन्हें जोन की पिन लगाकर सम्मानित किया गया। आज ही के दिन लायंस क्लब खटीमा ने अपना चार्टर सेलिब्रेशन MJFडॉ० आर०सी० मिश्रा(VDG-2) द्वारा करवाया गया। क्लब में दो नए सदस्यों को को MJF लायन विशाल दीक्षित द्वारा शपथ दिलाई दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

नवनियुक्त अध्यक्ष जी०डी० जोशी सहित उनकी नई टीम को MJF लायन परमजीत सिंह VDG- 2 द्वारा शपथ दिलाई गई एवं उनके दायित्वों एवं कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया इस अधिष्ठापन समारोह में लॉयन्स क्लब टनकपुर, बनबसा, खटीमा सिटी सहित लायंस क्लब खटीमा के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का लायंस क्लब खटीमा के नवनियुक्त अध्यक्ष जी०डी० जोशी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। संस्था अध्यक्ष व उनकी नवनियुक्त टीम ने सभी अथितिगणों को पर्यावरण के जागरूकता हेतु एक पौधा मां के नाम से भेंट किया गया।साथ ही पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई।लायंस क्लब का अधिष्ठापन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page