खटीमा: लायंस क्लब खटीमा सेवा की नई कार्यकारणी का हुआ गठन,डॉ उमेश कुमार सुनदास की अध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी,निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र पारूथी के कार्यकाल की हुई जमकर सराहना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लायन मनोज कन्याल ने सचिव और लायन प्रदीप शर्मा ने ली कोषाध्यक्ष पद की शपथ,इंस्टालेशन सेरेमनी धूमधाम से हुई संपन्न

खटीमा(उत्तराखंड)- लायंस क्लब खटीमा सेवा की तीसरी इंस्टालेशन सेरेमनी धूमधाम से संपन्न हुई। जिसमें लायन डॉ. उमेश कुमार सुनदास ने अध्यक्ष, लायन मनोज कन्याल ने सचिव और लायन प्रदीप शर्मा ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। होटल पर्चवुड में आयोजित इस शानदार सभा के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि स्वागत के साथ हुआ जिसके उपरांत राष्ट्रगान एवं ध्वज वंदना की गई। इसके बाद इंस्टालिंग ऑफिसर वीडीजी (सेकेंड) लायन परमजीत सिंह ने विधिवत रूप से नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और सभी को उनके दायित्व भी बताए।साथ ही संस्था के सामाजिक उद्देश्य व नए पदाधिकारियों को उनके दायित्व बोध करा संस्था को आगे ले जाने की सहमति ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

लायन डॉ उमेश कुमार सुनदास ने अध्यक्ष,लायन मनोज कन्याल ने सचिव,लायन प्रदीप शर्मा ने कोषाध्यक्ष, लायन जितेंद्र पारुथी ने एडमिनिस्ट्रेटर,लायन दलबीर सिंह सोहल ने प्रथम उपाध्यक्ष, लायन मनोज वाधवा ने मेंबरशिप चेयरपर्सन, लायन प्रेम सिंह बिष्ट ने मार्केटिंग चेयरपर्सन, और लायन केसर पारुथी ने टेल ट्विस्टर पद की शपथ ली। नवनियुक्त अध्यक्ष लायन डॉ उमेश कुमार सुनदास और सचिव लायन मनोज कन्याल ने सभी को भरोसा दिलाया कि लायंस क्लब खटीमा सेवा मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा एवं सेवा कार्यों के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद वीडीजी (फर्स्ट) लायन रामचंद्र मिश्रा ने उपस्थित लायन साथियों को कम भाग्यशाली लोगों की अधिक से अधिक सेवा करने के लिए प्रेरित किया। जोन चेयरपर्सन लायन जितेंद्र पारुथी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि लायंस क्लब खटीमा सेवा लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहेगा। निवर्तमान अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी ने वर्ष भर किए गए अच्छे कार्यों के लिए 10 लियो एवं लायन सदस्यों को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस मौके पर लायन मनोज कन्याल को बेस्ट लायन और लियो प्रीती राना को बेस्ट लियो का अवार्ड मिला। यहां केसर पारुथी, डॉ सीमा सुनदास, हरबिंदर सोहल, न्यूविन अग्रवाल,कमल असवाल, मनमोहन सिंह सोहल, पूजा वाधवा, नरिंदर सिंह गिल, संजीव बत्रा, सुरेश बोरा, नीरज रस्तोगी, प्रीति राना, सीए अमन गर्ग, दिव्यांश प्रताप सिंह , एड निधि कठेरिया ,विमलेश कुमार और ईशु अग्रवाल आदि के साथ ही लायंस क्लब बनबसा के अध्यक्ष लायन विजय अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष लायन जगजीत सिंह गांधी और लायन विक्की आदि भी रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन लायन मनोज बाधवा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles