बूम वन रेंज के सूखीढांग क्षेत्र में घास लेने जंगल गयी महिला बनी गुलदार का निवाला, वन व पुलिस टीम घटना स्थल पर शव कब्जे में लिया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर/चंपावत- चंपावत जनपद के बूम वन रेंज के सूखीढांग वन क्षेत्र में जंगल घास लेने गई महिला को गुलदार द्वारा अपना निवाला बनाए जाने की खबर सामने आई है।घटना की सूचना पर बूम वन रेंजर गुलजार हुसैन व चल्थी चौकी पुलिस इंचार्ज सुंदर कोरंगा टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है।मृतक महिला 45 वर्षीय चंद्रावती देवी पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, पोस्ट सूखीढांग जिला चम्पावत निवासी है।पुलिस व वन विभाग की टीम शव को कब्जे में ले टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हेतु घटना स्थल से रवाना हो चुकी है।

इस पूरे घटना क्रम में रविवार को ग्राम धुरा के गजार में गुलदार द्वारा एक महिला को मौत के घाट उतार दिए जाने की सूचना पर वन व पुलिस टीम को प्राप्त हुई थी। सूचना उपरांत वन व पुलिस टीम ने घटना स्थल पर स्थानीय लोगो के साथ पहुंच मृतक महिला के शव को जहां कब्जे में लिया।वही शव का पंचनामा भर कर टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया जा रहा है।

उक्त मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सूखीढांग वन क्षेत्र में गुलदार ने एक महिला को रविवार की सुबह लगभग दस बजे ग्राम धूरा के गजार गांव में एक महिला को बाघ ने मार डाला है। मृतक महिला का नाम 45 वर्षीय चंद्रावती देवी पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, पोस्ट सूखीढांग जिला चम्पावत बताया जा रहा है l

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

घटना स्थल से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।उक्त मामले की सूचना उपरांत घटना स्थल पर पहुंचने वाले अधिकारियों में एसडीओ वन विभाग, रेंजर बूम गुलजार हुसैन, चल्थी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कोरंगा,हेड कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट के अलावा अन्य वन कर्मी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page