उन्नीस कुमाऊँ रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने अपने परिवारजनों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया यूनिट का 45वा स्थापना दिवस,रेजीमेंट के शहीद सैनिकों को भी दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीमांत खटीमा क्षेत्र के 19कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने अपनी यूनिट के 45 में स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने देश रक्षा में अपनी शहादत देने वाले यूनिट के वीर शहीद सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

खटीमा में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्नीस कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों परिवारजनों ने हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

शनिवार को 19 कुमाऊ रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने सितारगंज रोड स्थित एक निजी होटल सभागार में 19 कुमाऊं रेजीमेंट का 45वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाते हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं झोड़ा-चाचरी गीत गाए। कार्यक्रम में कुमाऊंनी व गढ़वाली गीतों में पूर्व सैनिक जमकर थिरके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त सूबेदार नरी चंद और रमेश सिंह चड्ढा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सूबेदार नरी चंद ने समस्त पूर्व सैनिकों को रेजीमेंट की स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए रेजीमेंट के गौरव गाथा को रखा और पुरानी यादों को साझा किया। स्थापना दिवस पर पूर्व सैनिकों के महिलाओं और बच्चों ने प्रतिभाग किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में खटीमा, बनबसा, झनकट, नानकमत्ता, चकरपुर के 19 कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। इस दौरान सेवानिवृत्त कैप्टन धन बहादुर चंद, कैप्टन प्रेम चंद, हवलदार प्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेद्र भाटिया, कैलाश चंद, भुवन सिंह महर, पूरन सिंह, कुंडल सिंह, भूपेंद्र सिंह, त्रिभुवन चंद्र, मोहन चंद, जगत सिंह, त्रिलोक सिंह, देवेंद्र सिंह बोहरा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles