लोहाघाट(चंपावत)- चंपावत जनपद की पाटी तहसील में लंबे समय बाद स्थाई उपजिलाधिकारी की नियुक्ति हो गई है।रुद्रपुर से स्थानांतरित होकर आई नितेश डांगर ने आज उपजिलाधिकारी पद का कार्यभार सँभाल लिया है।यह पद अनिल चन्याल के स्थानांतरण के बाद से रिक्त चला आ रहा था तथा लोहाघाट की एसडीएम रिंकु बिष्ट यहां का अतिरिक्त कार्यभार देख रही थी।
एसडीएम डांगर इससे पूर्व रुद्रपुर की तहसीलदार थी तथा पदोन्नति में यहाँ आयीं हैं।उनका कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना तथा जन समस्याओं का अपने स्तर से त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाना होगा।एसडीएम डांगर की तैनाती का बाराही कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगढ़िया, मंदिर कमेटी केअध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, पीठाचार्य कीर्ति शास्त्री,ब्लॉक प्रमुख सुमन लता,गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब के प्रबंधक बाबा श्याम सिंह आदि प्रमुख लोगों ने स्वागत किया है।