पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने किया सीमान्त रेलवे स्टेशनो का निरीक्षण,अप्रैल माह बाद सीमान्त इलाके में विधुत ट्रेन चलते की जताई संभावना,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आषुतोष पंत पहली बार सीमान्त इलाको के रेलवे स्टेशनों के दौरे पर पहुँचे। डीआरएम ने इस दौरान खटीमा, बनबसा,टनकपुर रेलवे स्टेशनों के अपनी टीम के साथ जहां निरीक्षण किया ।वही रेलवे स्टेशनों की व्यवस्थाओ का जायजा व निर्माण सम्बंधित जानकारी ली।साथ ही अप्रेल माह के बाद इस रूट पर विधुत रेल चलाये जाने की सम्भावनो को भी जताया।

डीआरएम ने सबसे पहले खटीमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण वहां पर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया।वही वर्तमान में रेल विधुतीकरण निर्माण कार्यो की भी रेल अधिकारीओ से जानकारी ली।

सीमान्त खटीमा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर डीआरएम पंत ने निर्माण सम्बंधित आवश्यक दिशा दिए।वही उन्होंने टनकपुर रेलवे स्टेशन स्टेशन के बारे में कहा कि पहले की अपेक्षा टनकपुर रेलवे स्टेशन बहुत ही खूबसूरत बना है l कोरोनाकाल से ट्रेनों का संचालन बंद होने से रखरखाव की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है l निरीक्षण के बाद उन्होंने व्यवस्थाओ पर संतुष्टि व्यक्त की l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि ट्रेनों के संचालन के लिए हम पूरी तरह से तैयार है, जब नोटिफिकेशन आ जायेगा तभी संचालन के बारे में कहा जा सकता है l मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा खासा चिंताजनक है, इसके लिए हम गंभीर भी है l लेकिन इसके लिए हम राज्य प्रशासन के सहयोग के बिना अधूरे है l उन्होंने कहा कि हम यहां के प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा भी करते है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

जबकि उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रेनो का संचालन संभवतः अप्रेल से शुरू हो सकता है l रेलवे विद्युतीकरण ने सभी लाइनों को अप्रेल से पहले चाक चौबंद करने का आश्वासन दिया है l निरीक्षण के बारे में उन्होंने इसे रूटीन इंस्पेक्शन करार देते हुए कहा कि रेलवे अधिकारी व सुपरवाइजर्स समय समय पर पूरे सेक्शन औऱ स्टेशनों का निरीक्षण करते है l ताकि व्यवस्थाओ में कोई बाधा न आये, अगर कुछ खामियां आती है तो उन्हें तत्काल दुरुस्त किये जाने के आदेश जारी किए जाते है l उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस रूट पर ट्रेन सेवाओ का संचालन शुरू होने जा रहा है l

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

इस दौरान रेलवे के डीआरएम आशुतोष पंत के अलावा डीन प्रथम विकास कुमार, आरपीएफ कमाण्डेन्ट ऋषि पांडे, स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल आदि मौजूद रहे l

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page