टनकपुर(चम्पावत)- पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी आज टनकपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को पहुँचे।निरीक्षण के दौरान जीएम विनय कुमार ने अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ टनकपुर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओ का जायजा लिया।वही इस दौरान उन्होंने टनकपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म विश्राम गृह, कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का भी जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय त्रिपाठी ने प्लेटफॉर्म व्यवस्थाओ व सुविधाओ पर संतोष व्यक्त किया।जीएम के टनकपुर आगमन पर सीमान्त क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रेलवे सेवाओ से सम्बंधित सुविधाओं के सम्बंध में जीएम को ज्ञापन भी सौंपा।वही जीएम ने संस्थाओं के ज्ञापन व उनकी मांगों के संदर्भ में उन्हें आश्वस्त भी किया।
स्थानीय मीडिया से रूबरू होते हुए जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बहुत जल्द टनकपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। जिसमे सबसे पहले जनशताब्दी एक्सप्रेस दौड़ने के लिए तैयार खड़ी है।साथ ही विधुत रेल सेवाएं भी जल्द टनकपुर में पीलीभीत के मध्य शुरू हो जाएंगी।साथ ही इसके अलावा अन्य ट्रेनों का भी यथा शीघ्र टनकपुर से संचालन शुरू हो जाएगा।रेल संचालन से पहले यात्री व्यवस्थाओं के निरीक्षण को ही आज वह अपनी टीम के साथ समूचे रुट का जायजा लेने पहुँचे है।
वही इस दौरान जीएम त्रिपाठी ने कहा कि कोविड-19 की बजह से पूरे देश मे रेल संचालन लंबे समय तक बन्द रहा था। वही अब धीरे धीरे सारी व्यवस्थाये पटरी पर लौट रही है।जल्द ही टनकपुर से भी सभी रेल सेवाओ को चालू कर दिया जाएगा।क्योंकि अब ट्रेनों के संचालन के लिए हम पूरी तरह से तैयार है।जबकि दूसरी तरफ पत्रकारों के जनशताब्दी एक्सप्रेस का नाम पूर्णागिरि एक्सप्रेस रखने के बारे मे जब जीएम से पूछा गया तो जीएम त्रिपाठी ने कहा कि नाम मे क्या रखा है, काम बेहतर होना चाहिए, आवश्यकता पड़ने पर नाम भी बदला जा सकता है।
जबकि पूर्णागिरि मेले में रेल सुविधाओं के सवाल पर जीएम पूर्व की भांति ही ट्रेनों का संचालन होने की बात कहते नजर आए।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि इस बार कोविड के चलते यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीदें अधिक नजर नही आ रही है।इसलिए यात्री संख्या के हिसाब से रेल सेवाओ को मुहैया करा दिया जाएगा।
जीएम पूर्वोत्तर मंडल त्रिपाठी के साथ डीआरएम इज्जत नगर बरेली आशुतोष पंत व अन्य अधिनस्त स्टाप व रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।इसके अलावा टनकपुर रेलवे स्टेशन स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल व खटीमा स्टेशन मास्टर के डी कापड़ी भी मौजूद रहे।इसके जीएम के आगमन पर रेलवे स्टेशन टनकपुर रेलवे परामर्श दात्री के सुभाष थपलियाल, विधायक प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, संजय जोशी, व्यापारी मंडल अध्यक्ष शाहिद सिद्दकी,बनबसा व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह, नीटू, वरिष्ठ व्यवसायी बनबसा शंकर लाल वर्मा वैभव अग्रवाल व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।