लोहाघाट: नजूल भूमि को फ्री होल्ड होने की लोहाघाट वासियों को जगी उम्मीद, सीएम धामी के दौरे के उपरांत उक्त जन समस्या पर सीएम ने डीएम को त्वरित समाधान के दिए निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- लंबे समय से नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग को लेकर हताश व निराश हो चुके लोगों के लिए सीएम धामी नजूल भूमि में उन्हें मालिकाना हक देकर बहुत बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो मुख्यमंत्री नववर्ष के उपहार के रूप में इसे देकर लोगों के चेहरों में मुस्कान एवं उन्हें भविष्य के प्रति आश्वस्त करेंगे। रविवार को सीएम धामी के संज्ञान में लंबे समय से चली आ रही इस समस्या को लाने पर उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे को इस समस्या के त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

मालूम हो कि लोहाघाट नगर की समस्त लीज भूमि है, जिसमें तमाम लोगों के अलावा पूर्व सैनिकों एवं अन्यान्य लोगों द्वारा अपने लिए आवासीय भवन बनाए गए हैं लेकिन भूमि का स्वामित्व न होने के कारण नगर का विकास अवरुद्ध हो गया है साथ ही बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने में भी अड़चने आ रही हैं। क्योंकि बैंक उन्हें भूमि के स्वामित्व के बिना ऋण देने के लिए टरकाते आ गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने के लिए नगर के लगभग 1400 भू स्वामियों द्वारा पौने चार करोड़ रूपए का राजस्व राजकोष में जमा किया है। सीएम धामी द्वारा नगर के लोगों की गंभीर पेयजल समस्या को देखते हुए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को स्वीकृत कर यहां की माताओं बहनों को चैत की भिटौली का उपहार देकर उनके जीवन की जटिलताओं को कम करने का प्रयास किया था,जिसके लिए यहां के हर तबके के लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया था।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles