18 मार्च को सूबे की 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी आप, देहरादून में सीएम आवास का भी होगा घेराव

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखण्ड)- 18 मार्च को को जहां सूबे की भाजपा सरकार को 4 साल पूरे होने जा रहे हैं।वही 18 मार्च को आम आदमी पार्टी पूरे की सभी 70 विधानसभा में प्रदर्शन कर उस दिन काला दिवस मनाएगी। जबकि उसी दिन 18 मार्च को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के चार साल की विफलता पर सीएम आवास का घेराव करेंगे जो आप अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसमें आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी शामिल होंगे।

आप की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि आप कार्यकर्ता 18 तारीख को सभी 70 विधानसभाओं में सरकार की चार साल की विफलता को जनता तक पहुंचाएंगे और इस दिन प्रदर्शन कर काला दिवस मनाएंगे। जबकि इसी दिन राजधानी देहरादून में कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करेंगे।

आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा ,बीजेपी ने पिछले चार सालों में जनता को निराश किया है,बेरोजगारों को सड़कों पर ला दिया जबकि मातृशक्ति पर अत्याचार,लाठीचार्ज समेत सैकड़ों कर्मचारियों को अपने हक की आवाज उठाने पर मुकदमें दर्ज करवा दिये है ।आप प्रवक्ता ने कहा ,बीजेपी ने पिछले चार सालों में अराजकता,निरंकुशता , भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी पलायन जैसे मुद्दों पर नियंत्रण करने के बजाय उसको बढ़ाने का काम किया ,अगर चार साल के कार्यकाल को देखें तो बिना विजन के बीजेपी ने सरकार चलाई जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

अब सरकार ने चेहरा बदल कर अपनी नाकामयाबी को छुपाने की कोशिश कर रही जिसे जनता समझ चुकी है ।आप की मांग है बीजेपी को पहले अपने चार सालों के हिसाब को लेकर जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि बीजेपी चेहरा बदल कर अपने चार सालों के पाप को नहीं धो सकती।आप प्रवक्ता के अनुसार बीजेपी ने सिर्फ सीएम का चेहरा बदला बाकी मंत्रिमंडल वही है जिसने पिछले चार सालों में प्रदेश व जनता को निराश करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान
यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page