21 वें राज्य स्थापना दिवस पर टनकपुर एसडीएम ने राज्य आंदोलनकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया सम्मानित,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखण्ड)- राज्य गठन की 21 वी वर्षगांठ पर चम्पावत जिले की टनकपुर तहसील परिसर में एसड़ीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया ने कार्यक्रम का आयोजन कर प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया।इस अवसर पर तहसील परिसर में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे “राज्य स्थापना के बीस वर्ष, में क्या खोया क्या पाया” विषय वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

टनकपुर में राज्य गठन के बीस वर्षों में पहली बार किसी प्रशासनिक अधिकारी ने टनकपुर तहसील क्षेत्र के प्रमुख राज्य आंदोलनकारियो को याद कर कोरोना काल मे अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस, राजस्व, मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

तहसील परिसर में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने राज्य आंदोलन में शहीद हुए लोगो को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि जिन परिकल्पनाओं को लेकर हमारे शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान किया था अभी उन परिकल्पनाओं का पूरा होना बाकी है। हमे उनके बलिदान को ब्यर्थ नही जाने देना है। बहुत कुछ हमने पाया है और अभी बहुत कुछ पाना शेष है l वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से आज एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने राज्य गठन की वर्षगांठ पर गोष्ठी का आयोजन कर लोगो को अपने विचार व्यक्त करने का अवसर दिया और अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है वह काबिले तारीफ है, इससे अपने क्षेत्रों में कार्य करने वालो का उत्साहवर्धन तो होगा ही साथ ही आने वाले समय में वे अपने अपने क्षेत्रों में और बेहतर कार्य कर सकेंगे l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिन लोगो ने उपस्थित होकर, अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाया है उन सभी का आभार व्यक्त करते है साथ ही भविष्य में भी इस तरह की गोष्ठियों, कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा जिसमे समाज के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों आदि के विचारों से हमे नई ऊर्जा प्राप्त हो, इसके अलावा जो समस्याए हमारे संज्ञान तक नही पहुँच पाती है, ऐसे कार्यक्रमो से हम तक आसानी से पहुँच सकती है l इसके अलावा एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने राज्य स्थापना के मौके पर एक बार फिर संकल्प लिया कि जिन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए शासन से हमे शक्तियां प्रदान की है हम उनका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व ग्राम प्रधान हरीश हैसियत के संचालन में आयोजित गोष्ठी में तहसीलदार खुशबू पांडेय, सीओ विपिन चंद्र पंत, जगत सिंह रावत, कैलाश लोहनी, रोहताश अग्रवाल, धर्मानंद पांडेय, रामदेव आर्य, विमला सजवान, भुवन पांडेय, विनोद काला ने अपने विचार व्यक्त किये।जबकि वरिष्ठ पत्रकार नारायण भट्ट, दीपक फुलेरा, अशोक गुप्ता, दीपक धामी, अमित जोशी, भुवन पाटनी, राजेश देउपा, अनुज शर्मा, अशोक कुमार, बाबूलाल यादव, के अलावा ग्राम प्रधान महेश मुरारी, राज्य आंदोलनकारी महेश चंद, मोहन राम आर्य, केशर सिंह करायत, अजय शुक्ला सहित तमाम सामाजिक व विभागीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles