खटीमा: मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड की बरसी में राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि,गांधी जयंती के अवसर पर शहीद स्थल पर चलाया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सीएम धामी को तहसीलदार व वरिष्ट बीजेपी नेता रामू जोशी के माध्यम से ज्ञापन भेज 6 सूत्रीय मांगो को जल्द पूरा करने की मांग की।

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 2 अक्टूबर 1994 को मुज़फ़्फ़रनगर रामपुर तिराहा कांड की बरसी के अवसर पर राज्य आंदोलन शहीदों को खटीमा के प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक में पहुंच पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर गांधी/शास्त्री जयंती को लेकर शहीद स्मारक में स्वच्छता अभियान चला महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

इस मौके पर खटीमा के प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों ने एक चिंतन बैठक का शहीद स्मारक पर आयोजन किया।जिसका संचालन वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी व अमित पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।चिंतन बैठक में उत्तराखंड राज्य निर्माण की अवधारणा को पूर्ण करने सहित राज्य आंदोलनकारियों के विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया।राज्य आंदोलनकारियों ने तहसीलदार हिमांशु जोशी व बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश जोशी के माध्यम से छ सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा।साथ ही राज्य आंदोलनकारियों की सभी प्रमुख मांगो को जल्द पूरा करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

राज्य आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगो में राज्य के बारह हजार राज्य आंदोलनकारियों परिवारों के हितों एवम सम्मान रक्षा हेतु राज्य सम्मान परिषद का गठन किए जाने,राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की तर्ज पर सम्मान व सुविधा देने,दस प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण का विधेयक बनाने के बाद रुके हुए परीक्षा परिणामों को घोषित कर न्युक्ति देने सहित चिन्हीकरण पात्र राज्य आंदोलनकारियों को परिचय पत्र देने व दस प्रतिशत आरक्षण मामले में राज्य आंदोलनकारी परिवारों के सदस्यों का उतरजीवी प्रमाण पत्र बनाने हेतु शासनादेश जारी करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

इस अवसर पर प्रमुख राज्य आंदोलनकारी रमेश चंद्र जोशी(रामू भैया), प्रकाश तिवारी,भगवान जोशी,अमित पांडे,नंदन सिंह खड़ायत,सुरेंद्र बिष्ट,सर्वेश पाठक,गणेश मुडेला,सरदार दर्शन सिंह,एड हरीश जोशी,राम सिंह धामी,बहादुर सिंह,सहित प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles