पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेंद्र पींचा के निर्देश पर बनबसा थाना पुलिस ने थानाध्यक लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में थाना परिसर,शहीद स्मारक,बैराज चौकी में चलाया स्वच्छ्ता अभियान,शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि की अर्पित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा जहां पूरे जनपद के थाना व कोतवाली प्रभारियों को स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। वही इसी कड़ी में बनबसा थाना पुलिस ने भी थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में बनबसा थाना परिसर ,शहीद स्थल बनबसा,बैराज पुलिस चौकी आदि क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

रविवार सुबह को चलाए गए इस अभियान में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण थाने के उपनिरीक्षक व अन्य पुलिस टीम ने बनबसा थाना परिसर व बैराज पुलिस चौकी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।इसके अलावा बनबसा बस अड्डे के पास स्थित शहीद स्थल की साफ सफाई कर शहीद खीम सिंह कुंवर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बनबसा थाने के आसपास के क्षेत्र को भी सफाई अभियान के माध्यम से स्वच्छ बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
बनबसा शहीद स्मारक में सफाई अभियान चलाते थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण

इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण से जगवाण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर बनबसा थाना पुलिस टीम ने रविवार की सुबह विशेष सफाई अभियान चलाया है।इस तरह सफाई अभियान कार्यक्रम बनबसा थाना पुलिस टीम द्वारा समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे।ताकि आमजन को भी अपने आसपास स्वच्छता का संदेश दिया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

बनबसा क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा आयोजित सफाई अभियान में बनबसा थानाध्यक्ष एसआई लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसआई अरविंद कुमार,उप निरी हेमंत कठेत, एसआई राधिका भंडारी,
एएसआई भुवन राम, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र बिष्ट,कांस्टेबल अनिल कुमार,महिला कांस्टेबल कनिका महर,महिला कांस्टेबल राजेश्वरी राणा आदि शामिल रहे।

पुलिस कर्मियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाते बनबसा थानाध्यक्ष
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles