जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव हेतु संगठन के निर्देश पर वरिष्ट बीजेपी नेता गणेश ठकुराठी पहुंचे जम्मू कश्मीर,संगठन द्वारा जम्मू वेस्ट विधानसभा के बनाए गए प्रभारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश ठकुराठी को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संगठन ने एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।बीजेपी संगठन के विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर चुके गणेश ठकुराठी को बीजेपी राष्ट्रीय संगठन ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव हेतु विधानसभा जम्मू वेस्ट विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है।संगठन के निर्देश पर गणेश ठकुराठी संगठन के निर्देश मिलते ही जम्मू कश्मीर विधानसभा में पार्टी दायित्व निर्वहन हेतु जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन

18 सितंबर से तीन चरण में शुरू होने जा रहे जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव हेतु उत्तराखंड के वरिष्ट बीजेपी नेता गणेश ठकुराठी ने मोर्चा संभाल किया है।जम्मू वेस्ट विधानसभा में पहुंच ठकुराठी ने स्थानीय बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से मुलाकात की।

इस अवसर पर जम्मू पश्चिम विधानसभा कार्यालय में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा गणेश ठकुराठी का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता ने जम्मू पश्चिम विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें।उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य में अपनी सरकार बनाएगी। उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता ठकुराठी ने कहा की जम्मू कश्मीर में तीन चरण में 18, 25 सितंबर व एक अक्तूबर को मतदान होना है।इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों को मजबूत कर बीजेपी को इस बार प्रचंड जीत दिलाने में अपनी सहभागिता दे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles