जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव हेतु संगठन के निर्देश पर वरिष्ट बीजेपी नेता गणेश ठकुराठी पहुंचे जम्मू कश्मीर,संगठन द्वारा जम्मू वेस्ट विधानसभा के बनाए गए प्रभारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश ठकुराठी को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संगठन ने एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।बीजेपी संगठन के विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर चुके गणेश ठकुराठी को बीजेपी राष्ट्रीय संगठन ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव हेतु विधानसभा जम्मू वेस्ट विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है।संगठन के निर्देश पर गणेश ठकुराठी संगठन के निर्देश मिलते ही जम्मू कश्मीर विधानसभा में पार्टी दायित्व निर्वहन हेतु जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

18 सितंबर से तीन चरण में शुरू होने जा रहे जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव हेतु उत्तराखंड के वरिष्ट बीजेपी नेता गणेश ठकुराठी ने मोर्चा संभाल किया है।जम्मू वेस्ट विधानसभा में पहुंच ठकुराठी ने स्थानीय बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण,सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

इस अवसर पर जम्मू पश्चिम विधानसभा कार्यालय में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा गणेश ठकुराठी का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता ने जम्मू पश्चिम विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें।उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य में अपनी सरकार बनाएगी। उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता ठकुराठी ने कहा की जम्मू कश्मीर में तीन चरण में 18, 25 सितंबर व एक अक्तूबर को मतदान होना है।इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों को मजबूत कर बीजेपी को इस बार प्रचंड जीत दिलाने में अपनी सहभागिता दे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles