
परंपरा को कायम रखते हुए इतिहास को दोहराना है- विधायक गोपाल सिंह राणा
खटीमा के चहुंमुखी विकास और हर सुख-दुख में खटीमा की जनता के साथ खड़ा रहूंगा- राठौर
खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा नगर पालिका में अध्यक्ष और सभासद पदों को लेकर चुनावी जंग चरम सीमा पर है। जहां मंगलवार शाम चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त हो गई। वहीं निकाय प्रत्यासियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर जनता से वोट की अपील कर भारी मतों से जीताने की इस अवसर पर जनता से गुहार लगाई। खटीमा के रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बॉबी राठौर के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया तथा जनसभा के उपरांत विशाल रोड शो का आयोजन कर नगर की जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की गई।
कांग्रेस का रोड शो रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर मुख्य चौक, तहसील तथा डिग्री कॉलेज होते हुए पीलीभीत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुआ। वहीं कांग्रेस के रोड शो तथा जनसभा में जन सैलाब उमड़ कर कांग्रेस प्रत्याशी बाॅबी राठौर को अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया। जनसभा में राठौर ने खटीमा की हर छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान, खटीमा के चहुंमुखी विकास तथा हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाते हुए जनता का आशीर्वाद और समर्थन मांगा। वहीं खटीमा विधायक उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि कोविड काल से लेकर बाढ़ आपदा तक हर परिस्थिति में कांग्रेस ने जनता का साथ दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों और नाकामियों पर जमकर निशाना साधा तथा कांग्रेस को जनता का हितैषी बताते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राठौर को भारी मतों से जीताने की जनता से अपील की।
विधायक कापड़ी ने कहा कि अगर खटीमा को भय मुक्त और स्वच्छ बनाना है तथा खटीमा का चहुंमुखी विकास करना है तो बाॅबी राठौर को भारी मतों से जीताना जरूरी है। वही आयोजित जन सभा में पहुंचे नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने कहा खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष की सीट हर समय कांग्रेस के पास रही है इस बार भी उन्होंने जनता से परंपरा को कायम रखते हुए व इतिहास के दोहराने की बात करते हुए बाॅबी राठौर को भारी मतों से जीताने की अपील की।
इस दौरान दान सिंह राणा, कुंवर सिंह खनका, विनोद चंद ,नवीन जोशी, रमेश रौतेला, रेखा सोनकर, विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के धर्मपत्नी कविता कापड़ी, कांग्रेस प्रत्याशी राठौर की धर्मपत्नी दिया राठौर, पूर्व पालिका अध्यक्ष सोनी राणा, एडवोकेट जफर, नासिर खान, एडवोकेट नईम, राजकिशोर सक्सेना आदि सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।






