खटीमा:डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर सामूहिक यज्ञ का हुआ आयोजन,बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी व विद्यालय परिवार ने की पूजा अर्चना,निरंतर 21 वर्षों से विद्यालय में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर सामूहिक यज्ञ का हो रहा आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं के समस्त विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निरंतर 21 वर्षों से विद्यालय में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर इस सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया जाता रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कार व संस्कृति से परिचित कराना है। यज्ञ जैसे अनुष्ठानों से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व मंत्रोच्चारण से किया गया। यज्ञ में समस्त विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से आहुति दी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने बताया कि विद्यालय के स्थापना वर्ष से ही बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर इस सामूहिक यज्ञ का आयोजन होता चला आया है। उन्होंने मां सरस्वती से सभी पर अपनी कृपा व दया दृष्टि बनाए रखने हेतु प्रार्थना की।उन्होंने बताया कि पूजा मन को शांति देती है और आध्यात्मिक रूप से मज़बूत बनाती है। पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में शुभता आती है।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी श्रीब्लॉक मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, गिरीश जोशी, हरीश भट्टजी सुरेश ओली, अशोक जोशी, दिगंबर भट्ट, श्री भरत बिष्ट, रमेश जोशी, पूरन पांडे, मनोज जोशी, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ, उज्जवल शाह, श्रीमती गायत्री भट्ट, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती निर्मला गहतोड़ी, राहुल कुमार, केशव जोशी, प्रमोद कुमार, विजय कुमार व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उत्तराखण्ड की “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी के कलाकारों ने की भेंट,गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की झांकी को मिला तृतीय स्थान
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उत्तराखण्ड की “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी के कलाकारों ने की भेंट,गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की झांकी को मिला तृतीय स्थान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles