सितारगंज नगर में जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न स्थानों पर जन्माष्टमी महोत्सव हुए आयोजित,नगर के सनातन धर्म मंदिर व भूमिया देवी मंदिर में जन्माष्टमी पर मनमोहक कार्यक्रमों की रही धूम,मंदिरों में देर रात तक भक्तो का रहा हुजूम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बॉबी भट्ट, वरिष्ट संवाददाता सितारगंज।

सितारगंज(उधम सिंह नगर)- जन्माष्टमी के अवसर पर सितारगंज के विभिन्न स्थानों में जन्माष्टमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सितारगंज शहर के मध्य सनातन धर्म मंदिर एवं भूमिया देवी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बहुत ही सुंदर मनमोहक झांकियां बनाई गई। जिसमें जन्माष्टमी पर्व मनाने हेतु देर रात तक स्थानीय श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

जन्माष्टमी के अवसर पर सनातन धर्म मंदिर में मनमोहक राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां के साथ भजन कीर्तन भी चलते रहे।वही इस मौके पर भूमिया देवी मंदिर में अमरनाथ की गुफा विशेष आकर्षण का केंद्र रही।जिससे दर्जनों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

नगर के मध्य मंदिरों शांति पूर्ण जन्माष्टमी पर्व आयोजन हेतु में श्रद्धालुओं पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कार्मिक मुश्तेद रहे।सनातन धर्म मंदिर समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम को आयोजित किया गया।आयोजन समिति में रोशन लाल, भीमसेन गर्ग, सुरेश जैन, संजय गोयल आदि लोग प्रमुख थे।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

वहीं दूसरी तरफ भूमिया देवी मंदिर के आयोजक संतोष गुप्ता एवं अरुण गुप्ता,अवंतिका गुप्ता,मीना भट्ट,सूरज आदि लोगो के निर्देशन में बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित हुए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में नगर के सभी मंदिरों एवं रास्तों में श्रद्धालुओं को अवस्था या जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस विभाग देर रात तक सतर्क व ड्यूटी पर अलर्ट रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles