टनकपुर: उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल आयोजन के उपलक्ष्य में ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में 5100 दीपों से जगमगाया टनकपुर का शारदा घाट, भव्य शारदा आरती का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत): उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का जहां आगाज हो चुका है वही राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का उत्तराखंड को अवसर मिलने पर उत्तराखंड की आवाम इस खुशी को विभिन्न तरीकों से साझा कर रही है, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को गौरवान्वित पल मानते हुए सरकारी संस्थाएं व अधिकारी गण भी इस खुशी को विभिन्न तरीकों से व्यक्त कर रहे है।

मंगलवार को टनकपुर में भी राष्ट्रीय खेल आयोजन के उपलक्ष्य में शारदा घाट टनकपुर में 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य शारदा आरती का आयोजन नगर पालिका टनकपुर के अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में किया गया। घाट के प्रमुख पुजारी मोहित त्रिपाठी की मौजूदगी में माँ शारदा आरती कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गयीं।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश,प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की करी कामना

नगर पालिका टनकपुर के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने इस अवसर पर कहा की यह बेहद गौरव का पल है कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर मिला है। उत्तराखंड में भव्य व दिव्य राष्ट्रीय खेलों के आयोजन व इसकी सफलता हेतु मां शारदा की आरती कर 5100 दीपों को शारदा घाट टनकपुर में आज नगर पालिका टनकपुर के द्वारा प्रज्वलित किया गया है। ईओ जोशी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल पूरे देश के सामने बेहतरीन आयोजन का इतिहास रचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीश हैसियत, नवनिर्वाचित सभासद दिनेश कुमार, वर्षा शर्मा, कु० सब्या बाल्मीकि, आशा भट्ट, शैलेन्द्र सिंह, सविता बिष्ट के अलावा नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ सहायक विनोद चन्द्र बिष्ट, कनिष्ठ सहायक अनुराधा यादव, अर्जुन सिंह, प्रिया बिष्ट, शकुन सक्सेना, मनोहर सिंह, राम रतन, अनुराग दुबे सहित नगर के सम्मानित लोग मौजूद रहें ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम धामी के गृह क्षेत्र में लगा कांग्रेस को झटका,कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी सहित दर्जनों लोगो ने सीएम के समक्ष थामा बीजेपी का दामन।सीएम ने सभी का बीजेपी में किया स्वागत अभिनंदन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles