टनकपुर(चंपावत)- नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर द्वारा टनकपुर के रामलीला मैदान में आयोजित किए जा रहे दशहरा महोत्सव में रामलीला मंचन में ताडिका वध की लीला का मंचन किया गया।इस दौरान कलाकारों का अभिनय दर्शको को मन को खूब भाया।भारी संख्या में स्थानीय लोग रामलीला मंचन देखने गांधी मैदान पहुंचे।साथ ही रामलीला मंचन में पहुंचे जन समूह ने दशहरे महोत्सव पर लगे विभिन्न स्टॉल्स पर उपस्थिति दर्ज कर बच्चो ने मनोरंजन साधनों का लुफ्त उठाया।
रामलीला मंचन के दौरान ऋषि विश्वामित्र राजा दशरथ के दरबार से राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले गए। इस दौरान भगवान राम द्वारा वन में ताडिका का वध कर ऋषि मुनियों को उसके आतंक से मुक्त किया।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव मयंक पंत, संरक्षक ओंकार सिंह, संरक्षक संजय अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अमित परवेज, प्रतिभा अग्रवाल, कल्पना आर्य, सुषमा गुप्ता, पूनम कोहली, योगेश पांडे व कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।