शिवरात्रि पर्व के अवसर पर चकरपुर के पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले शिवरात्रि मेले का सीएम पुष्कर धामी करेंगे उद्घाटन,इस वर्ष 12 दिनों तक चलेगा मेला,भारत के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी इस मेले में जलाभिषेक को पहुंचते है श्रद्धालु

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीमांत खटीमा के चकरपुर इलाके में घने जंगल से लगे पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में लगने वाले 12 दिवसीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ होने जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां बुधवार को इस मेले का शुभारंभ करेंगे, वही मंदिर समिति के द्वारा मेले की सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र के इससे पौराणिक वानखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले विशाल शिवरात्रि मेले का शुभारंभ करने जा रहे है।जिसकी मेला समिति व स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

बुधवार को पूरे देश में शिव भक्तों द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा, उधम सिंह नगर जनपद के चकरपुर स्थिति पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में लगने वाले विशाल शिवरात्रि मेले का सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुभारंभ करेंगे। पहली बार जहां इस पांडव कालीन शिव मंदिर में 12 दिवसीय मेले का आयोजन होने जा रहा है।वही मेले के सफल आयोजन हेतु मेला आयोजन समिति व स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
उत्तराखंड /यूपी के विभिन्न जिलों के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में आने वाले भक्त वनखंडी महादेव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर वन खंडी महादेव से आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी मनोकामना को प्राप्त करेंगे।इससे साथ ही मेला अवधि में आने वाले हजारों श्रद्धालु विशाल मेले का भी आनंद उठाएंगे।

हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि को वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में लगने वाले सुप्रसिद्ध मेले को लेकर मंदिर समिति द्वारा प्रशासन व दुकानदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मेला समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट द्वारा इस दौरान दुकानदारों को मंदिर की पवित्रता बनाएं रखने व शांतिपूर्ण मेला को संपन्न किये जाने हेतु निर्देश दिए गए।उन्होंने इस अवसर पर बताया की हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर खटीमा के चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल से यहाँ प्रति दिन 25, हज़ार से अधिक भक्त जहाँ दर्शन करने व भव्य मेले का आनंद उठाने पहुंचते है। मेला आयोजन हेतु सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है, इस वर्ष भी भव्य मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंदिर परिसर में पहुंच करेगे।मंदिर की पवित्रता बनाए रखने व व्यवस्थाओं को लेकर मेले परिसर में व्यापार करने वाले दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि खाने-पीने वाले पदार्थों को शुद्ध व स्वच्छ रखना अनिवार्य होगा, वही मेला परिसर में नॉनवेज खाना और किसी भी प्रकार का धूम्रपान किया जाना प्रतिबंधित रहेगा,मेले में खरीदारी करने वाले भक्तों से किसी प्रकार की वस्तु व खाद्य सामग्री पर अधिक मूल्य नहीं बसूला जायेगा, इसी के साथ नकली समान बेचने पर भी प्रतिबंध होगा। मेले में धारदार हथियार की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने त्यूनी, देहरादून में आयोजित मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,महासू महाराज मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण के लिए 120 करोड़ का किया प्रावधान

12 दिनों तक चलने वाले शिवरात्रि मेले में हर धर्म संप्रदाय का व्यापारी यहां व्यापार करने पहुंचता है इसलिए किसी के भी द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। वही मंदिर समिति के अनुसार मेला क्षेत्र के सभी व्यापारियों को सत्यापन करना अनिवार्य होगा,वही पुलिस प्रशासन ने मेला सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स व अतिरिक्त पीएससी फ़ोर्स की तैनाती किये जाने और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत के सुखीढांक क्षेत्र मंदिरों को चोर बना रहे निशाना,हजारों रुपए की घंटियां हुई चोरी,स्थानीय मंदिर पुजारी व ग्रामीणों में चोरी को लेकर आक्रोश, चल्थी पुलिस चौकी क्षेत्र का है मामला
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम धामी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी ने सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की ट्रस्टी के रूप में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सैकड़ो लोगो को पहुंचाया स्वास्थ्य लाभ,खटीमा क्षेत्र के लगभग 17 सौ लोगो ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles