खटीमा(उधम सिंह नगर)- शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट (सितारगंज) की तरफ से शिक्षक दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षक ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर 45 छात्र छात्राओं व शिक्षक गणों ने रक्तदान आयोजन में प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर प्रशांत जोशी ने स्वयं रक्त दान कर अन्य छात्र छात्राओं को रक्त दान ने बड़चड़ कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। हम आपको बता दे की शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट हमेशा ही जरूरतमंद लोगों के लिए थैलेसीमिया. कैंसर से पीड़ित लोगों और जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन समय समय पर करते रहे है। विगत 3 वर्षो में ट्रस्ट द्वारा यह 24 वा रक्तदान कैंप लगाया गया है।साथ ही संस्था लगातार आमजन को रक्त दान हेतु जागरूक कर रक्त दान शिविर के माध्यम से समाज सेवा के पुण्य अभियान को आगे बड़ा रहे हैं।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरवीर सिंह, रवि सिंह, डॉक्टर सतीश कुमार, विकास चंद, गुरविंदर सिंह, गुरु सेवक सिंह, नवीन जोशी आदि रहे।वही सहयोगी ब्लड बैंक न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक खटीमा द्वारा इसको किया गया। उनके स्टाफ में ब्लड बैंक इंचार्ज नीलम ज्याला सहित अन्य डॉक्टर व स्टॉफ उपस्थित रहे।