सितारगंज विधायक व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सौरभ बहुगुणा के जन्मदिन के अवसर पर सितारगंज में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन,नशे के विरुद्ध सैकड़ो युवाओं ने किया मैराथन दौड़ में प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बॉबी भट्ट,बेबाक उत्तराखंड,सितारगंज।

सितारगंज(उत्तराखंड)- सितारगंज विधायक व उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर में मैराथन दौड़ का बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ का आयोजन सितारगंज के वरिष्ट बीजेपी नेता सुखदेव सिंह द्वारा किया गया।इस दौड़ में क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने नशे के विरुद्ध जागरूकता का संदेश देने हेतू प्रतिभाग किया।साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।इस आयोजन में शामिल सैकड़ो लोगो ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के दीर्घायु की ईश्वर से कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

इस मौके पर वरिष्ट बीजेपी नेता सुखदेव सिंह ने कहा की सितारगंज विधायक व उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सोच के अनुरूप नशे से युवा पीढ़ी को दूर रखने के संदेश को लेकर उनके जन्मदिन के अवसर पर युवाओं के लिए सितारगंज विधानसभा में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने मैराथन दौड़ में प्रतिभाग कर नशे को समाप्त करने का भी संकल्प लिया है।इस आयोजन में सितारगंज भाजपा के पदाधिकारी बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ आम जनता ने भी बड़ चढ़ कर अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उधम सिंह नगर के बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान, वरिष्ठ अतिथि शिवकुमार मित्तल ,क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी, गणमान्य व्यापारी व आम जनमानस ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles