मझोला-खटीमा सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में एक दिवसीय किसान मेले का हुआ आयोजन,गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के सहयोग से आयोजित किसान मेले में किसान नेता प्रकाश तिवारी की रही अध्यक्षता,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- मझोला-खटीमा सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के सहयोग से आयोजित किया गया। किसान मेले में आयोजित कृषक, प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता किसान नेता प्रकाश तिवारी द्वारा की गयी। प्रशिक्षण शिविर का संचालन पूरन लाल गंगवार द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

डॉ. आनंद सिंह जीना प्राध्यापक एवं गन्ना परियोजना समन्वयक पंतनगर ने प्रजाति विकास कार्यक्रम एवं उन्नतिशील गन्ना प्रजातियों के बारे में किसानों को बताया। वैज्ञानिक अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने उत्पादन में बीज के महत्व को बताते हुए कृषकों को स्वस्थ व निरोग गन्ना बीज उपचारित करते हुए बोने की सलाह दी। डॉ. संजय कुमार प्रभारी अधिकारी गन्ना अनुसंधान केंद्र काशीपुर ने कृषकों को गन्ना उत्पादन की नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं गन्ने में लगने वाले प्रमुख कीट रोगों के उपचार बताया।
इफको से शिवम गंगवार द्वारा इफको उत्पादों की जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

किसान नेता प्रकाश तिवारी द्वारा अतिथि वैज्ञानिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रगतिशील कृषक किरन तलवार द्वारा कृषकों का पूरा गन्ना खरीदे बिना चीनी मिल बंद किये जाने को गलत बताया गया। इस दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ऊदल सिंह, सचिव प्रभारी महेन्द्र यादव, मनजिंदर सिंह भुल्लर, चीनी मिल सितारगंज मुख्य गन्ना प्रबंधक रविन्द्र सिंह ग्रेवाल, मनमोहन सिंह सोहेल, कैलाश पंत, भजन सिंह राणा, जितेंद्र सेन आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles