सीमांत खटीमा में गिरा निर्माणाधीन लेंटर,दो मजदूर फंसे,मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा में रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण एक बड़ा हादसा सामने आया है।खटीमा पीलीभीत रोड पर अचानक निर्माणाधीन भवन का लिंटर गिर गया जिसमें 2 मजदूर फंस गए। लेंटर करने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। साथ ही सरकारी स्वास्थ्य सेवा 108 की गाड़ी भी घायलों को लेने घटनास्थल पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर उपजिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट महेश भट्ट के बेटे रोमित भट्ट ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में पाया 390 वां स्थान,,आईपीएस में होगा चयन,परिजनों में खुशी की लहर

पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम द्वारा निर्माणाधीन भवन के अंदर जाकर लेंटर के गिरे हुए मलबे में फंसे दोनों मजदूरों को निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए जिसमें उसे एक मलबे में फंसे हुए मजदूर को बाहर निकाल लिया गया और उसे स्वास्थ सेवा 108 के माध्यम से इलाज हेतु सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

वही मौके पर पहुंचे खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन भवन का लिंटर गिर गया है जिस पर तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है एक घायल खोल इंटर के मलबे के नीचे से निकाला जा चुका है दूसरे को निकालने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।फिलहाल लगातार हो रही बरसात से लेंटर गिरने की घटना सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा शारदा नहर में डूबी महिला की तलाश हेतु एसडीआरएफ व जल पुलिस ने चलाया सर्च अभियान,नहर में डूबी विवाहिता महिला बनबसा मीना बाजार अपने पिता के घर मुरादाबाद से थी आई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles