टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुखीढांग के समीप कार अनियंत्रित हो खाई में गिरी,दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत जबकि तीन अन्य हुए घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – शुक्रवार को सुबह के समय किया कार के टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में सुखीढांग के समीप खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।दुर्घटना उपरांत चल्थी चौकी पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने घटना स्थल से सभी घायलों को खाई से रेस्क्यू किया।वही घायलों को 108 के माध्यम से टनकपुर उपजिला चिकित्सालय भर्ती किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल ने सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक,196 स्कूलों के बीच प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर डायनेस्टी ने पाई उपलब्धि

जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मनोज पुत्र तेजपाल उम्र 27 वर्ष निवासी बरेली बसंत विहार को मृत घोषित कर दिया।जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज टनकपुर उपजिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे। घटना सुबह 5:30 की बताई जा रही है जिसमें किया कार जिसका नंबर UP25DE1485 है जो टनकपुर से चंपावत की तरफ को आ रही थी,दुर्घटना के वक्त कार में
4 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी को फिर बड़ी सफलता, 11 लाख भारतीय करेंसी के साथ नेपाली नागरिक पकड़ा गया।दो दिन पहले ही एसएसबी ने भारतीय नागरिक को 78 लाख नेपाली करेंसी के साथ था पकड़ा,इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी अलर्ट

उक्त सड़क दुर्घटना में मिली जानकारी के अनुसार
मनोज पुत्र तेजपाल उम्र 27 वर्ष निवासी बरेली बसंत विहार की दुर्घटना में मौत हो गई है। घायलों में अर्पित 27 वर्ष
जितेंद्र 22 वर्ष
अमन यादव 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी बरेली से पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे।
चल्थी चौकी प्रभारी एसआई निर्मल लटवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान चला कर घायलों को निकाला गया और उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भर्ती कराया गया ।फिलहाल प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को जहां सूचित कर दिया गया है वही सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा सिख समाज ने सीएम को ज्ञापन भेज पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी की धर्मपत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद में बीजेपी प्रत्यासी घोषित करने की करी मांग,सिख समाज ने सीएम धामी को अपनी भावनाओं से कराया अवगत,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles